सीतामढ़ी/बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई में मुंबई में मजदूरी के लिए जाते 22 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. वहीं नौ बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एसएसबी 51वीं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक विपीन चंद्रा के नेतृत्व में जवानों ने छापेमारी कर पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया. चार बिचौलियाें को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया.
Advertisement
सीतामढ़ी में 22 बच्चे मुक्त नौ िबचौलिये गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने अलग-अलग कार्रवाई में मुंबई में मजदूरी के लिए जाते 22 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. वहीं नौ बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एसएसबी 51वीं वाहिनी के सहायक उपनिरीक्षक विपीन चंद्रा के नेतृत्व में जवानों ने […]
गिरफ्तार लोगों में शिवहर के परसौनी निवासी दीनदयाल महतो, रीगा के बुनियादी टोला निवासी धर्मेंद्र ठाकुर, बाजपट्टी के रसलपुर निवासी राकेश मुखिया एवं नेपाल के ब्रह्मपुरी निवासी हजरत अंसारी शामिल हैं. मुक्त बाल श्रमिकों को कर्मभूमि एक्सप्रेस से मुंबई के कारखानों में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में देख कर एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई की. अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया है.
जीआरपी प्रभारी तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुक्त बालकों को चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों को रेल न्यायालय को सौंपने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसएसबी 20 वीं बटालियन के बैरगनिया बीओपी कैंप के जवानों ने गुरुवार की देर शाम बैरगनिया स्टेशन से 17 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. पांच बिचौलियाें को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बिचौलियों की पहचान पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ गांव के सूरज कुमार, कुंडवा चैनपुर थाना के अम्बा टोला के मो शकीर आलम, शिवहर के पुरनहिया थाना के बराही जगदीश के दरबिन राम, नेपाल के रौतहट जिले के बलुआ गांव के मो मनरुल व जिंगड़वा बेलविच्छवा के मोतिउल्लाह
सीतामढ़ी में 22 बच्चे…
के रूप में की गयी है.
बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को मुंबई की बैग फैक्ट्री में काम कराने के लिये कर्मभूमि एक्सप्रेस से ले जाने की तैयारी थी. गिरफ्तार बिचौलियाें के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement