नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दो मंत्रियों अशोक गजपति राजू पशुपति और वाइएस चौधरी ने नरेंद्र मोदी की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद से राजू और चौधरी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है. मोदी सरकार में राजू नागर विमानन मंत्री और चौधरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और भू-विज्ञान राज्य मंत्री थे.
इसे भी पढ़ें : …तो क्या टीडीपी आैर एनडीए की ‘अलगौझी’ से आंध्र में भाजपा के लिए खड़ा हो जायेगा संकट?
प्रवक्ता ने कहा, ‘…राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि नागर विमानन मंत्रालय का कामकाज प्रधानमंत्री देखेंगे.’ आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में असफल रहने को लेकर लगातार विपक्ष के हमले झेल रहीटीडीपी ने गुरुवारको मोदी सरकार से हटने का फैसला लिया.
हालांकि, पार्टी नेएनडीए का हिस्सा बने रहने का फैसला लेकर दोबारा दोस्ती करने का रास्ता भी खुला रखा है. टीडीपी को दो मंत्रियों नेगुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री से भेंट कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा था.