जमशेदपुर. सनसाइन माइक्रो फाइनेंस इंक्रुजन लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट विकास कुमार यादव के साथ मारपीट कर तीन अज्ञात अपराधियों ने उनसे बाइक (बीआर10एन-9265) सहित दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना कपाली ओपी थाना क्षेत्र के जाविद पुल के पास की है.
घटना के बाद विकास ने कपाली ओपी में तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास डिमना चौक स्थित सनसाइन कॉम्पलेक्स का रहने वाला है. वह रोजाना की तरह गुरुवार को भी कंपनी का कलेक्शन करने कपाली गया था. करीब दो लाख रुपया कलेक्ट कर वह बाइक से लौट रहा था, तो जाविद पुल के पास पीछे से एक बाइक पर तीन युवक आये और उसकी बाइक में जोर की टक्कर मार दी. जिसके बाद विकास बाइक से गिर गया. तीनों अपराधी आये और विकास को कई थप्पड़ मारे. उसके बाद रुपये से भरा बैग छीन लिया. वे लोग विकास की बाइक को भी लेकर मौके से फरार हो गये.
विकास ने बताया कि जब उन्होंने बाइक ले जाने से रोका तो अपराधियों ने उसे फिर से मारा. बैग में कलेक्शन के करीब दो लाख रुपया, टैब सहित कुछ पेपर भी थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद कपाली ओपी प्रभारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की. कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि लूटेरे कांड करने के बाद आजादनगर की ओर भागे हैं. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.