Advertisement
झारखंड : कांके रोड के कैफे कॉफी डे को नगर निगम ने किया सील
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर की गयी कार्रवाई रांची : ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर नगर निगम ने गुरुवार को कांके रोड के श्रीराम गार्डेन में संचालित कैफे कॉफी डे (सीसीडी) को सील कर दिया. नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उक्त कार्रवाई की. टीम ने मैनेजर […]
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर की गयी कार्रवाई
रांची : ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर नगर निगम ने गुरुवार को कांके रोड के श्रीराम गार्डेन में संचालित कैफे कॉफी डे (सीसीडी) को सील कर दिया. नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उक्त कार्रवाई की. टीम ने मैनेजर से कहा कि आप शहर में व्यापार तो कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए निगम से लाइसेंस नहीं लिया है. नोटिस देने के बाद भी आपने लाइसेंस लेने में कोई रुचि नहीं दिखायी. इसलिए हम दुकान को सील कर रहे हैं.
निगम की इस कार्रवाई पर शॉप के मैनेजर ने कहा कि लाइसेंस लेना, तो शॉप के ऑनर का काम है. वे तो केवल देखरेख करने के लिए रखे गये हैं.
सील करने के बाद दुकान का ऑनर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा. ऑनर ने अधिकारियों से अाग्रह करते हुए कहा कि जो भी फाइन है हम देने को तैयार हैं. दुकान का सील खोल दिया जाये. इस पर निगम के अधिकारियों ने कहा कि तीन घंटा से आग्रह कर रहे थे, उस समय तो आपने कोई रुचि नहीं दिखाई. इसलिए आज तो सील नहीं खुलेगा. यह कह कर निगम की टीम निकल गयी.टीम ने इस दौरान बार्बी शॉप व लोरियल ब्यूटी पार्लर के ट्रेड लाइसेंस की भी जांच की.
यहां भी लाइसेंस नहीं पाया गया. हालांकि शॉप के अॉनर ने निगम की टीम से कहा कि उन्हें जो भी जुर्माना देना होगा वे देंगे, लेकिन दुकान को सील न किया जाये. इसके बाद शाॅप ऑनर ने जुर्माने की राशि के साथ ट्रेड लाइसेंस का आवेदन भर कर निगम की टीम को दे दिया. टीम ने इस दौरान सिमरन क्लॉथ, झारखंड हार्डवेयर व मून बैटरी व टायर के लाइसेंस की भी जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement