11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी स्टेशन पर विजिलेंस का छापा, पार्सल में गड़बड़ी मिली

मोतिहारी : रेलवे विजिलेंस हाजीपुर की टीम ने गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में छापेमारी की. टीम 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस से स्टेशन पहुंची, जहां मिथिला के एसएलआर बोगी से अनलोड करीब 40 बैग पार्सल लगेज को कब्जे में लिया. पार्सल बैग के साथ विजिलेंस अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां संबंधित सभी […]

मोतिहारी : रेलवे विजिलेंस हाजीपुर की टीम ने गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में छापेमारी की. टीम 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस से स्टेशन पहुंची, जहां मिथिला के एसएलआर बोगी से अनलोड करीब 40 बैग पार्सल लगेज को कब्जे में लिया.

पार्सल बैग के साथ विजिलेंस अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां संबंधित सभी पार्सल बैग का वजन कराया गया. वजन को बुकिंग कागज से मिलान किया गया. बताया जाता है कि प्रथम दृष्ट्या जांच में लगेज की वजन में करीब 70 किलो का अंतर मिला. रिकॉर्ड के मुताबिक पार्सल का वजन कम मिला है.
टीम का नेतृत्व कर रहे चीफ इंस्पेक्टर विजिलेंस संतोष कुमार ने कहा कि रिपोर्ट को मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी व रक्सौल के मिथिला पार्सल बैग की वजन गणना कर मुख्यालय को सौंपी जायेगी. रेलवे विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई इस सप्ताह की दूसरी घटना है. इसके पूर्व मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने मोतिहारी स्टेशन के पार्सल व यूटीएस टिकट काउंटर पर छापेमारी की थी, जिसमें पार्सल लगेज के वजन में करीब 19 क्विंटल तक की गड़बड़ी सामने आयी थी.
वहीं यूटीएस टिकट काउंटर नंबर एक की जांच में दो सौ दस रूपये अधिक काउंटर से मिला. संबंधित काउंटर पर टिकट बाबु सिराजुल अंसारी ड्यूटी पर तैनात थे. इधर मंगलवार को पार्सल लगेज व यूटीएस काउंटर पर मिली गड़बड़ी को लेकर रेलवे विजिलेंस की नजर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर बनी हुई है.
इधर रेलवे विजिलेंस की लगातार छापेमारी को लेकर वाणिज्य कर्मियों में हड़कंप मचा है.
यूटीएस टिकट काउंटर
से 210 रुपये अधिक की हुई बरामदगी
दूसरे दिन की छापेमारी में पार्सल लगेज में 70 किलो की कमी
मिथिला एक्सप्रेस के 40 लगेज को कब्जे में ले कराया वजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें