कुड़ू : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को पांकी जाने के क्रम में कुड़ू के नावाटोली के समीप राज्य की दशा व दिशा, राज्यसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर प्रभात खबर के साथ बातचीत की. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के संबंध में उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस का मामला है. कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाती है, यह आलाकमान को तय करना है. राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने व विधानसभा चुनाव की खातिर राज्यसभा चुनाव में गठबंधन करते हुए झामुमो की बलि देने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जोड़-तोड़ में महारथी है.
Advertisement
सरकार हर मोर्चे पर विफल, विफलता छिपाने के लिए पत्थलगड़ी को बना रही मुद्दा : हेमंत
कुड़ू : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन गुरुवार को पांकी जाने के क्रम में कुड़ू के नावाटोली के समीप राज्य की दशा व दिशा, राज्यसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर प्रभात खबर के साथ बातचीत की. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के संबंध में उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस का मामला है. कांग्रेस किसे […]
भाजपा को रोकने के लिए गठबंधन किया गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की मजबूत दावेदारी के सवाल पर बताया कि यह पार्टी की अंदरूनी मामला है. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. अपनी विफलता छिपाने के लिए वह पत्थलगड़ी को मुद्दा बना रही है. पत्थलगड़ी आज का मामला नहीं है. आदिवासी समाज शुरू से अपनी परंपरा निभा रहा है. कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये है व राजधानी में बहन व बेटी सुरक्षित नहीं है.
जब राज्य की राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो सुदूरवर्ती क्षेत्र के हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य ठप हो गये है. कांग्रेस से गठबंधन पर गुरुजी शिबू सोरेन के नाराज होने के सवाल पर उन्होंने बताया का राज्य अलग कराने में गुरुजी ने अहम भूमिका थी. वे हमारे अभिभावक है, उनको मनाना पाटी का अंदरूनी मामला है. कांग्रेस के वादा नहीं निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कि गठबंधन लिखित रूप में होगा. मौके पर विमलकांत सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद, सुखदेव उरांव, वारिस अंसारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement