25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्बाद हो रहा है पीने का पानी

सप्ताह में दो दिन आता है मुश्किल से सप्लाइ वाटर देवघर : एक तरफ लोग घरों में एक-एक बूंद पानी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रोजाना सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर यूं ही बह जाता है. पानी की यह बर्बादी आगाह कर रही है कि ऐसे ही यदि हम पानी का […]

सप्ताह में दो दिन आता है मुश्किल से सप्लाइ वाटर

देवघर : एक तरफ लोग घरों में एक-एक बूंद पानी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रोजाना सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर यूं ही बह जाता है. पानी की यह बर्बादी आगाह कर रही है कि ऐसे ही यदि हम पानी का मोल नहीं समझेंगे तो एक दिन ऐसा आयेगा कि हम एक-एक बूंद को तरस जायेंगे पर प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिलेगा.
शहर के बिलासी, शहीद आश्रम मोड़, वन विभाग के सामने, सिविल लाइन, करनीबाग आदि एक दर्जन मुहल्ले जहां गर्मी क्या आम दिनों में भी पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. वहां घरों में पानी न जाकर सड़क पर बहते हुए नाले में जा रहा है. शहर के कई मुहल्ले जो ड्राइ जोन हैं जहां सप्ताह में यदि दो दिन भी सप्लाइ नल में पानी आ जाये तो लंबी कतार लग जाती है.
कई बार टैंकर से पानी लेने के लिए लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं. बाबा मंदिर के निकट रहने वालों की स्थिति और भी दयनीय है. यहां स्थानीय लोगों के अलावा बाबाधाम आये तीर्थ पुरोहितों को भी पानी के लिए भटकना पड़ता है. लोगों को पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को भी सजग होना होगा कि पानी की बर्बादी रोकी जा सके व विभाग को भी गंभीर होना पड़ेगा. विभाग की अनदेखी का खामियाजा आने वाले दिनों में कहीं लोगों को नहीं भुगतना पड़े. निगम के पास पानी की कमी के कारण मुश्किल से सप्ताह में दो दिन सप्लाइ वाटर दिया जाता है. मुख्य बाजार, मेघ लाल पुरी लेन, भोला पंडा चार भाई पथ, कचौड़ी गली, झौंसागढ़ी आदि घनी आबादी मुहल्लों में पानी की स्थिति और भी दयनीय है.
वन विभाग के पास बार-बार फट रहा है पाइप : वन विभाग के पास बार-बार पाइप फट रहा है. बुधवार को भी पाइप फटा है. इससे पानी सड़क पर बह रहा है. दो माह के अंदर तीसरी बार सप्लाइ वाटर का मुख्य पाइप फटा है. यहां से मुख्य बाजार से लेकर मंदिर तक पानी की सप्लाइ की जाती है.
बिलासी में आधा दर्जन जगहों में टूटा है पाइप
बिलासी मुख्य रोड में बाइपास रोड से लेकर बिलासी पीपल पेड़ पुल तक आधा दर्जन से अधिक जगहों में पाइप फट गया है. इससे सैकड़ों लीटर पानी बह रहा है. पानी के कारण नयी सड़क भी बर्बाद हो रही है.
नहीं शुरू हुआ जलमीनार
बिलासी के बमबम बाबा पथ, जसीडीह में जलमीनार बन कर तैयार है. बावजूद पानी के अभाव में जलमीनार को चालू नहीं किया गया है. इससे लोग स्वच्छ पानी से वंचित हो रहे हैं.
कहते हैं जल विभाग के प्रभारी
जल विभाग के प्रभारी समीर सिन्हा ने कहा कि नदियों का जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. फिर भी जेसीबी की मदद से खुदाई कर पानी सप्लाइ की जा रही है. डढ़वा नदी से गुजर रहा मुख्य पाइप फिर फट गया है. सप्लाइ वाटर बाधित हो रही है. इसे दो दिनों के अंदर ठीक कर लिया जायेगा. इसके बाद सप्लाइ वाटर में सुधार हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें