16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई ब्लास्ट का दोषी दाऊद का गुर्गा फारुक टकला गिरफ्तार, आज टाडा कोर्ट में पेशी संभव

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारूक टकला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. फारुक को मुंबई बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस 1995 में जारी किया गया था.उसे आज मुंबई ले जाया गया. फारूक को पहले टाडा कोर्ट में पेश किया जायेगा. […]

नयी दिल्ली : सीबीआइ ने भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारूक टकला को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. फारुक को मुंबई बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस 1995 में जारी किया गया था.उसे आज मुंबई ले जाया गया.

फारूक को पहले टाडा कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस गिरफ्तारी पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, यह बहुत बड़ी सफलता है. फारूक बम ब्लास्ट में शमिल रहा है. उससे पूछताछ में कई चीजें सामने आ सकती है. इस गिरफ्तारी के बाद दाऊद पर कानूनी शिकंजा और मजबूत हो गया है. सूत्रों की मानें तो दावा यह किया जा रहा है कि फारुख का गिरफ्तार होना दाऊद के भारत आने के संकेत हैं.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले ही भारत लौटने की इच्छा जतायी थी . इसकी जानकारी भारत में दाऊद इब्राहिम के वकील श्याम केसवानी ने दी थी. उन्होंने कहा था, अंडरवर्ल्ड डॉन कुछ शर्तों के साथ भारत लौटने को सहमत है, लेकिन भारत सरकार ने उसकी शर्तों को नहीं माना है.

केसवानी ने यह बात थाने कोर्ट के बाहर कही. जहां वह दाऊद के भाई इकबाल इब्राहिम पर चल रहे उगाही के मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि दाऊद चाहता है कि उसे भारत में सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में ही रखा जाए.

आगे केसवानी ने कहा कि दाऊद ने कुछ साल पहले भी भारत आने की इच्छा व्यक्त की थी. उस वक्त उसने जाने मानें वकील राम जेठमलानी से बात भी की थी.

हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए उज्ज्वल निकम ने कहा कि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है….बेगर्स हैव नो चॉइस… दाऊद के वकील को यह किसने बताया कि वह (दाऊद) सरेंडर करने की इच्छा जता रहा है. यदि दाऊद ने अपने वकील से संपर्क किया है तो हमारी जांच एजेंसियों को उसका पता लगाना चाहिए. उन्होंने इन खबरों को एक अफवाह करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें