चेन्नई : महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने पुरानी मोटरसाइकिल बेचने के क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी ने इस पहल के तहत विंटेज स्टोर नाम से चेन्नई में पहला प्रतिष्ठान खोला है और उसके देश भर में विस्तार की योजना है.
विंटेज स्टोर एक नयी परिकल्पना है जिसमें उपयोग की जा चुकी मोटरसाइकिल को बिल्कुल नये रूप में पेश किया जायेगा. यह रॉयल एनफील्ड के उन संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा जो बेहतर गुणवत्ता और प्रमाणित पुरानी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं.
रॉयल एनफील्ड के प्रमुख (इंडिया बिजनेस) शाजी कोशी ने यहां पहले स्टोर के उद्घघाटन के बाद कहा कि विंटेज के साथ हमने एक ऐसी जगह बनायी है जहां मोटरसाइकिल एक ग्राहक से दूसरे ग्राहकों को जायेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने गौर किया है कि पुरानी और बेहतर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की अच्छी मांग है.’
उन्होंने कहा कि कंपनी की ऐसे 10 स्टोर खोलने की योजना है. कोशी ने कहा कि विंटेज स्टोर में केवल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिकेगी. स्टोर के जरिये मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर कर्ज उपलब्ध कराने में सहायता भी दी जायेगी. साथ ही ग्राहकों को मोटर बीमा के साथ बिक्री बाद की सेवा सुविधा भी मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.