19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोड़े पर सवार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 82 हजार लूटे, चाबुक से पीटा

नारायणपुर : भवानीपुर गांव में बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे घोड़े पर सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के डीबीओ कर्मचारी प्रवीण कुमार से 81,710 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने उसके पास से मोबाइल व पाॅश मशीन भी छीन लिये. पीड़ित प्रवीण कुमार खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का निवासी है. उसने […]

नारायणपुर : भवानीपुर गांव में बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे घोड़े पर सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के डीबीओ कर्मचारी प्रवीण कुमार से 81,710 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने उसके पास से मोबाइल व पाॅश मशीन भी छीन लिये. पीड़ित प्रवीण कुमार खगड़िया जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का निवासी है. उसने पुलिस को बताया कि उसने भवानीपुर में देवी समूह से 41845, शीतल समूह से 24750, बसंती समूह से 12775, फूल समूह से 43900 वसूले थे. कुल 83,270 रुपये बैग में लेकर अपनी मोटरसाइकिल से नारायणपुर बस स्टैंड होकर मधुरापुर बाजार स्थित बंधन बैंक की शाखा जा रहा था. बजरंगबली मोड़ के पास दो घोड़ों पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोक. अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए उसकी कनपटी पर कट्टा सटा दिया और घोड़े की चाबुक से पिटाई करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने उसके बैग से और जेब से पैसे निकाल लिये और पाॅश मशीन व मोबाइल भी छीन लिये.
इसके बाद अपराधी भवानीपुर गांव की और निकल गये. शोर मचाने पर भी आसपास में मौजूद लोग डर से आगे नहीं आये. उसकी पैंट के पिछली जेब में 1560 रुपये थे, जो बच गये. घटना के बाद उसने भवानीपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश को जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके बाद अनि विजयशंकर सिंह, सअनि मानकेशवर सिंह, सअनि साजिद खान ने पुलिस बल के साथ कोसी दियारा में छापेमारी की. दियारा में एक मकई के खेत में खाली बैग और पॉश मशीन बरामद मिले.
लुटेरों की हुई पहचान : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवानीपुर गांव के ही मुनेशवर दास के बेटे रवि दास व मनोहरपुर के प्रकाश शर्मा के बेटे नीतू शर्मा ने घटना को अंजाम दिया है.
कहते हैं एसडीपीओ : एसडीपीओ मुकुल रंजन ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें