14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकरदाता ई- फाइलिंग अकाउंट खोल रहें बेफिक्र

पटना. ई- फाइलिंग करने वाले आयकरदाताओं के लिए अब इनकम टैक्स विभाग ने डिजिटल लॉक की सुविधा को शुरू किया है. इस नयी सुविधा के तहत ई- फाइलिंग अकाउंट में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सेंधमारी करना मुश्किल हो जायेगा. आइएसीआई, पटना ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार खेतान ने बताया कि इस अकाउंट में करदाता […]

पटना. ई- फाइलिंग करने वाले आयकरदाताओं के लिए अब इनकम टैक्स विभाग ने डिजिटल लॉक की सुविधा को शुरू किया है. इस नयी सुविधा के तहत ई- फाइलिंग अकाउंट में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सेंधमारी करना मुश्किल हो जायेगा. आइएसीआई, पटना ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार खेतान ने बताया कि इस अकाउंट में करदाता की पर्सनल फाइनेस से संबंधित जानकारी भी होती है और इनकम टैक्स विभाग से भी सीधे जुड़ते हैं. उन्होंने बताया कि डिजिटल लॉक का प्रयोग करने के लिए कई तरीके भी दिये हैं जिसके जरिये आयकरदाता अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है. आयकरदाता अपने मौजूदा पासवर्ड को मजबूत पासवर्ड में बदल सकते हैं. इसके लिए पासवर्ड में अंग्रेजी का कैपिटल लेटर में अक्षर, एक स्पेशल करेक्टर और एक नंबर होना चाहिए. इसके साथ ही पासवर्ड में कम से कम आठ करेक्टर होने चाहिए.
खेतान ने बताया कि आयकरदाता अपने पासवर्ड को रिसेट करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, नेटबैंकिंग, आधार ओटीपी कुछ चुनिंदा बैंकों के जरिये वैलिडेशन या फिर डीमेट अकाउंट के जरिये वेरिफाइ कर सकते हैं. इसके बाद अपने अकाउंट में लाॅगिन करने के लिए नये तरीकों का प्रयोग करना होगा, जिसके बाद अगर किसी
व्यक्ति के पास आयकरदाता का पासवर्ड है तो भी वो इसमें लॉगिन करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, नेट बैंकिंग, आधार ओटीपी, बैंक अकाउंट के जरिये वेलिडेशन या फिर डीमेट अकाउंट का प्रयोग करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें