Advertisement
व्यापमं घोटाला : मेडिकल छात्रों व क्लर्क से घंटों हुई पूछताछ
एसकेएमसीएच पहुंची सीबीआई मुजफ्फरपुर : व्यापमं घोटाले की जांच कर रही भोपाल सीबीआई की टीम बुधवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज पहुंची. बंद कमरे में कुछ छात्रों व क्लर्क रविराज से टीम ने घंटों पूछताछ की. इसके पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार से भी बात की. टीम का मानना है कि घोटाले में कॉलेज […]
एसकेएमसीएच पहुंची सीबीआई
मुजफ्फरपुर : व्यापमं घोटाले की जांच कर रही भोपाल सीबीआई की टीम बुधवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज पहुंची. बंद कमरे में कुछ छात्रों व क्लर्क रविराज से टीम ने घंटों पूछताछ की. इसके पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार से भी बात की. टीम का मानना है कि घोटाले में कॉलेज के कुछ और छात्रों की संलिप्तता सामने आ सकती है.
सीबीआई ने 2002 से लेकर 2012 तक के सभी छात्रों के नामांकन संबंधी कागजात खंगाले. सभी कागजात की फोटो कॉपी भी ली. तीन घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ के बाद सभी जरूरी कागजातों के साथ टीम रवाना हो गयी. सीबीआई टीम के आने की जानकारी होने पर छात्रों में हड़कंप है. कॉलेज में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. टीम के आने की भनक कॉलेज कर्मी, डॉक्टर व छात्रों को नहीं थी.
बताया जा रहा है कि यहां से जांच पूरी कर टीम पटना व दरभंगा भी जायेगी. कॉलेज में सीबीआई की दो सदस्यीय टीम पहुंची थी. इसमें आइओ व सीनियर इंस्पेक्टर शामिल थे. टीम ने कॉलेज
मेडिकल छात्रों व के पांच छात्रों की निजी संचिका को जब्त कर लिया है. इसमें छात्रों का सीसी व मूल प्रमाण पत्र है. साथ ही कॉलेज में नामांकन और आर्यभट्ट ज्ञान नॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई संबंधी कागजात भी टीम अपने साथ ले गयी.
पूर्व से हैं चिह्नित
सीबीआई ने पिछले वर्ष एसकेएमसीएच के प्राचार्य को एक सीडी उपलब्ध करायी थी. इसमें कॉलेज के 114 छात्र-छात्राओं के नाम, फोटो व अन्य जानकारियां थीं. सभी छात्रों के फोटो व नाम कॉलेज प्रशासन ने नोटिस बोर्ड पर लगा दिया है.
इन्हें पहचान कर बताने का निर्देश दिया गया था. सीबीआई ने इन छात्रों को संदेह के घेरे में रखा था. सीबीआई के निर्देश पर प्राचार्य ने इन छात्रों की फाइल खंगालने की जिम्मेदारी क्लर्क रवि राज को दी थी. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि सीबीआइ टीम कॉलेज आयी थी. उसने कॉलेज के क्लर्क सहित अन्य छात्रों से पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement