12 घंटे के भीतर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
शिक्षक व छात्र नेता पर फायरिंग से दहशत
12 घंटे के भीतर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सीतामढ़ी : 12 घंटे के भीतर जिले में शिक्षक व छात्र नेता पर फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया है. दोनों घटना में अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. अलबत्ता पुलिस जांच कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास […]
सीतामढ़ी : 12 घंटे के भीतर जिले में शिक्षक व छात्र नेता पर फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल बन गया है. दोनों घटना में अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. अलबत्ता पुलिस जांच कर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास का दावा कर रही है.
पहली घटना मंगलवार की देर शाम शहर के दीपक स्टोर्स गली में हुई, जब बाइक सवार अपराधियों ने छात्र नेता केशव कुमार सिंह पर फायरिंग किया. हालांकि यह महज संयोग रहा कि छात्र नेता को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. घटना को लेकर केशव के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें नगर के शंकर चौक निवासी विवेक गुप्ता को आरोपित किया है.
नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से बरामद मोबाइल व बाइक की जांच की गयी है. सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार दास मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन अभी उक्त कांड से उबरा भी नहीं था कि अपराधियों ने नानपुर थाना क्षेत्र के उखड़ा चौक पर मवि के शिक्षक मुकेश कुमार ठाकुर को निशाना बनाकर फायरिंग की. तीन गोली लगने से श्री ठाकुर बुरी तरह जख्मी हैं. इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है.
मामला अब तक अस्पष्ट है. हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जख्मी शिक्षक का मोबाइल जब्त किया है. पुपरी एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना के दौरान शिक्षक किन लोगों से मोबाइल पर बात कर रहे थे, इसकी तत्परता से जांच की जा रही है. उधर शिक्षक पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से परिजन सहमे हैं. पिता व मां के साथ पत्नी पूजा देवी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement