17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ रोड स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन बंद, हलकान

गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की बढ़ी किल्लत प्रतिदिन एक हजार से अधिक रेल यात्री करते हैं यात्रा मोहनिया शहर : गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे की ओर से यात्रियों को सस्ते मूल्यों पर पानी उपलब्ध कराने के मकसद से लगाये गये वेंडिंग मशीन (आरओ मशीन) खराब होने के कारण […]

गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की बढ़ी किल्लत

प्रतिदिन एक हजार से अधिक रेल यात्री करते हैं यात्रा
मोहनिया शहर : गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे की ओर से यात्रियों को सस्ते मूल्यों पर पानी उपलब्ध कराने के मकसद से लगाये गये वेंडिंग मशीन (आरओ मशीन) खराब होने के कारण बंद पड़ा है. यह महज शो-पीस बन कर रह गया है. भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक एवं तीन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. जब मशीन उक्त स्टेशन पर लगाया गया, तो काफी लोगों में खुशी थी कि गर्मी के दिनों में आरओ का ठंडा पानी सस्ते दामों पर मिलेगा. लेकिन, आये दिन मशीन खराब रहने से यात्री गर्मी में नल का पानी पीने को विवश हैं.
गौरतलब है कि पिछले कई बार से दोनों स्टेशन पर लगाये गये आरओ मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद रहता है. इस समय खराब होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले वर्ष ही रेलवे द्वारा भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक एवं तीन पर दो वेंडिंग मशीन लगायी गयी थी जो कुछ दिन चली भी. लेकिन, इस समय दोनों मशीन बंद है. जिससे यात्री परेशान हैं. जबकि रेलवे की ओर से उक्त स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर दो वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गयी.
यात्रियों के लिए मशीन शुरू हो जाने के बाद एक रुपया से लेकर 25 रुपया तक शुद्ध आरओ का पानी मिल रहा था. यह सुविधा को लोग रेलवे द्वारा नये साल के तोहफा के रूप में देख रहे थे. मशीन से भी यात्री खुद की बोतल में भी पानी ले सकेंगे. व्यवस्था नहीं होने पर बोतल सहित पानी भी मिल रहा था. इसके लिए यात्रियों को एक रुपये से पानी की मात्रा बढ़ने पर पांच रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था.
स्टेशन को प्राप्त है बी ग्रेड का दर्जा : भभुआ रोड स्टेशन कैमूर जिला का एक बड़ा स्टेशन है. इस स्टेशन को बी ग्रेड का दर्जा प्राप्त है. इस स्टेशन पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्री यात्रा के लिया आते-जाते हैं. जबकि, अप डाउन मिला कर 80 ट्रेन का ठहराव है. प्रतिदिन स्टेशन का आमद लगभग पांच लाख रुपया है. लेकिन, रेलवे द्वारा लगाये गये वाटर वेडिंग मशीन खराब होने के कारण यात्रियों को अधिक कीमत पर बंद बोतल खरीदना पड़ता है. वेडिंग मशीन लगाने के बाद यात्रियों में काफी खुशी थी कि कम से कम सस्ते में आरओ का पानी तो मिलेगा. लेकिन, इस गर्मी में जब आरओ मशीन का पानी नहीं मिल रहा, तो बरसात एवं ठंड में पानी मिलेगा तो क्या फायदा.
एक नजर
पानी की मात्रा बिना बरतन का बरतन सहित
300 एमएल 01 02 रुपये
500 एमएल 03 05 रुपये
एक लीटर 05 08 रुपये
दो लीटर 08 12 रुपये
पांच लीटर 20 25 रुपये
क्या कहते हैं प्रबंधक
इस संबंध में भभुआ रोड स्टेशन के अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया की यात्रियों की सुविधा को लेकर भभुआ रोड स्टेशन पर दो आरओ वेंडिंग मशीन लगा है. तकनीकी खराबी के कारण मशीन बंद होगी. जिसे बहुत जल्द चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें