कलेर (अरवल) : इसे संयोग कहें या अनहोनी, एक बाप अपनी बेटी की बरात का इंतजार कर रहा था और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया और जिस घर में शहनाई गूंज रही थी वहां मातम पसर गया. हादसे के बाद बरात भी वापस लौट गयी. दुर्घटना ने न सिर्फ घराती और बराती को अंदर तक झकझोर दिया, बल्कि आसपास और दूरदराज में जिसने भी यह घटना सुनी उसका कलेजा मुंह को आ गया. बुधवार को यह हादसा हुआ कलेर थाना क्षेत्र के अमीर बिगहा ग्राम में, जहां अनिरुद्ध सिंह की बेटी की बरात कमता से आनेवाली थी. इसी को लेकर हर तरफ उत्साह था.
पूरा गांव खुशियों और जश्न में डूबा हुआ था. शादी की सारी तैयारी करने के बाद अनिरुद्ध सिंह भी बेटी की बरात के स्वागत में उत्सुक थे. जब शाम के सात बजे तो मन में उत्सुकता हुई की सड़क पर चलकर बरात का स्वागत किया जाये. इसी मंशा से वे सड़क पर पहुंच गये और किनारे में खड़ा होकर बरात का इंतजार करने लगे. परंतु होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. दाउदनगर की तरफ से मौत बनकर तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने रोड किनारे खड़े अनिरुद्ध सिंह को अपनी चपेट में ले लिया,
जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीणों ने घेर लिया. अपने कोग्रामीणों से घिरता देख चालक ट्रक को छोड़कर किसी तरह वहां से भाग निकला. इस घटना की सूचना जैसे ही घर पहुंची शहनाई की गूंज एकाएक बंद हो गयी. लोग सकते में थे कि अभी कुछ ही पल पहले जो व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की खुशी में इधर से उधर दौड़ा फिर रहा था, वह काल की गाल में कैसे समा गया. महिलाओं की विलाप से घर में उपस्थित हर किसी की आंखें गिली थी. वहीं, मृतक की पुत्री, जिसकी बरात आनेवाली थी, वह तो अपना होश ही खो बैठी. वह दहाड़ें मारकर पिता को पुकार रही थी, जिससे वहां मौजूद लोगों का कलेजा फट रहा था. कहां चंद पल पहले हाथों में मेहंदी रचा ससुराल जाने की खुशियां आंखों में संजो रही थी, उसे आंख से अब आंसूओं की अविरल धारा बह रही थी.