बक्सर कोर्ट : उत्तरप्रदेश के नागरिक एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी पर आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर एक परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल किया गया है. उक्त मामले में परिवादी मनोज कुमार सिंह ने अपना परिवाद पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि छह मार्च को उत्तरप्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने एक सभा के दौरान अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुलायम सिंह यादव एवं बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है.
उक्त मामले में चार स्वतंत्र गवाह कैलाश राम, विजय राम, शिवशंकर राम एवं उपेंद्र पासवान का नाम परिवाद पत्र में दिया गया है. परिवाद दायर करने के बाद इस बात की चर्चा पूरे दिन न्यायालय परिसर में होती रही. इस बात की चर्चा राजनीति दल ज्यादा किये.