लुगु पहाड़ : गिरिडीह जिले में 4 इनामी नक्सली समेत 7 माओवादियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा बलों को झारखंड में उग्रवादियों के सफाया अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को सुरक्षा बलों ने बोकारो जिला में एक बड़े नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया.
जिले के लुगु पहाड़ क्षेत्र में स्थित इस ध्वस्त कैंप से 26 बटालियन एवं 154 बटालियन सीआरपीएफ तथा राज्य पुलिस के संयुक्त टीम ने 11 केनबम (लगभग 25 किलो वजन), 04 डिजिटल घड़ी, बिजली की तार, सोल्डरिंग के सामान, स्टील का बड़ा बॉक्स बरामद किया. इस बॉक्स में नक्सलियों की वर्दी और नक्सली साहित्य रखेथे.
लगातार तीसरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि गिरिडीह जिले के पीरटांड़ से गिरफ्तार नक्सलियोंकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रखा है. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर वहां से उपरोक्त सामान बरामद किये गये.