14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाइट हाउस की नौकरी छोड़ने की खबरों पर ट्रंप ने कहा, लोग ट्रंप के लिए काम करना चाहते हैं

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से उर्जा से भरा है. व्हाइट हाउस में अराजकता होने और उनके प्रशासनमें शामिल अनेक लोगों के कार्यालय छोड़ने की खबरों पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने व्हाइट हाउस […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से उर्जा से भरा है. व्हाइट हाउस में अराजकता होने और उनके प्रशासनमें शामिल अनेक लोगों के कार्यालय छोड़ने की खबरों पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, व्हाइट हाउस में जबरदस्त उर्जा है. उसमे जबरदस्त उत्साह है. यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. हरकोई यहां नौकरी चाहता है.

उन्होंने कहा, मैंने पढ़ा कि शायद लोग ट्रंप के लिए काम नहीं करना चाहते हैं… और मेरी मानिए कि हर कोई व्हाइट हाउस में काम करना चाहता है. वे सभी ओवल हाउस का हिस्सा बनना चाहते हैं. वे पश्चिमी विंग का हिस्सा बनना चाहते हैं. यह न केवल उनके रिज्यूम( बायोडाटा) के लिए अच्छा है बल्कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगहभी है. यह कठिन है. ट्रंप ने कहा कि लोग हमेशा बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा, कई बार वे बाहर जाकर कुछ और करना चाहते हैं लेकिन वे सभी व्हाइट हाउस में रहना चाहते हैं. कई सारे लोग आना भी चाहते हैं.

उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने आज कहा कि अमेरिका और उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरणके लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वीडिश प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

उत्तर कोरिया की अमेरिका के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर करने संबंधी समाचारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, आज उस पर कई खबरें हैं. उन्होंने कहा, उम्मीद करते हैं किये सभी सकारात्मक हों. उम्मीद करते हैं कि इसके सकारात्मक परिणाम होंगे. उत्तर कोरिया के इस बार ईमानदार होने के सवाल पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मुझे लगता है कि वे ईमानदार हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह लगाए प्रतिबंधों के कारण भी है. इससे पहले, ट्रंप ने ओवल हाउस में भी पत्रकारों से कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया सकारात्मक रूप से पेश आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें