पणजी : गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मंगलवार की देर रात करीब 12 बजकर 42 मिनट पर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल से अमेरिका के लिए रवाना हो गये. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निजी सचिव रूपेश कुमावत ने मंगलवार की देर रात बताया कि सेहत में सुधार न होते देख लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने पर्रिकर को इलाज के लिए अमेरिका जाने की सलाह दी है. हालांकि, मनोहर पर्रिकर ने इस बात की जानकारी सोमवार को ही दी थी कि वे बेहतर इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो सकते हैं.
#ManoharParrikar to leave for US for medical treatment
Read @ANI story | https://t.co/BTFdZxaNEy pic.twitter.com/34Nn8hc3Sh
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2018
एक वीडियो संदेश के जरिये मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि यह यहां के डॉक्टरों की ओर से दिये जाने वाली सलाह पर इलाज के लिए अमेरिका जायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और राज्य के नागरिकों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया था.
इसे भी पढ़ें : मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर बिगड़ी, गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
इसके अलावा, मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को पुणे से मुंबई आने के पहले राज्य के मुख्य सचिव धर्मेंद्र शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पी कृष्णमूर्ति के साथ में बैठक की थी और उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए मंत्रिमंडलीय सलाहकार समिति का गठन भी कर दिया है.
पैंक्रियाज में परेशानी होने की वजह से पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बीती 15 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी, लेकिन पैंक्रियाज में दोबारा परेशानी आने की वजह से बीते सोमवार को एक बार फिर अस्पताल में दाखिल कराया गया था.