17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कहीं चूहे फिर न पी जाएं होली में जब्त शराब

पटना : होली के दौरान विभिन्न थाना स्तर पर छापेमारी के दौरान बरामद हुई शराब की जानकारी अब तक थानों ने जिला प्रशासन को नहीं भेजी है. छापेमारी के दौरान देशी से लेकर विदेशी शराब की मात्रा को जिला स्तर पर उत्पाद विभाग के साथ साझा नहीं किया गया है. इसके अलावा इन अवैध शराबों […]

पटना : होली के दौरान विभिन्न थाना स्तर पर छापेमारी के दौरान बरामद हुई शराब की जानकारी अब तक थानों ने जिला प्रशासन को नहीं भेजी है. छापेमारी के दौरान देशी से लेकर विदेशी शराब की मात्रा को जिला स्तर पर उत्पाद विभाग के साथ साझा नहीं किया गया है. इसके अलावा इन अवैध शराबों के नष्ट करने का प्रस्ताव भी बनाकर अब तक नहीं भेजा गया है.
थानों की सुस्ती व लापरवाही की जानकारी डीएम कुमार रवि की समीक्षा के दौरान सामने आयी है. डीएम ने बताया कि अब तक जिन थानों से लापरवाही का मामला पाया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा जायेगा.
थानों के माल खाने से चूहे भी पीते हैं शराब
राज्य में पहले भी चूहे द्वारा शराब पीने की घटना को लेकर काफी चर्चा का विषय बनता रहा है. बीते वर्ष जांच में सामने आया था कि कई थानों से छापेमारी के दौरान बरामद शराब व फिर नष्ट करने दौरान थानों से भेजी गयी शराब की बोतलों में संख्या में काफी कमी पायी गयी थी.
जांच के दौरान थानों का तर्क था कि बोतलों से चूहों ने शराब पी लिया है. ऐसे में एक बार फिर थानों से जब्त शराब का ब्योरा व नष्ट करने का प्रस्ताव प्रशासन को नहीं भेजने पर उसी तरह के मामले सामने आने के कयास लगाये जा रहे हैं.
इन थानों ने
नहीं भेजा है अब तक प्रस्ताव : परसा बाजार, शाहजहांपुर, पालीगंजए,अकीलपुर, बेलछी, गोपालपुर, सम्यागढ़, ओपी, सालिमपुर, हवाई अड्डा, पत्रकार नगर पिपरा, बिक्रम, सकसोहरा, श्रीकृष्णापुरी, दनियावां, रानी तालाब, घोसवरी, अथमलगोला, कादिरगंज, खिरी मोड़, जानीपुर भदौरा, फुलवारीशरीफ, दीदारगंज, पंच महला,मनेर, सिगोड़ी आदि थाना से एक भी अधिहरण का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. इसके अलावा कोतवाली खुसरूपुर, जक्कनपुर, दीदारगंज, शाहपुर, बिहटा, राजीव नगर, पुनपुन, सुल्तानगंज, नौबतपुर, रूपसपुर, खजेकला, गांधी मैदान, मराची थाना से नष्ट करने संबंधी एक या दो प्रस्ताव प्राप्त भेजा गया है.
रेल थाने ने भी नहीं भेजा है प्रस्ताव
अन्य थानों के अलावा रेल थानों की ओर
से भी होली के दौरान बरामद हुई शराब की जानकारी भी नहीं भेजी गयी है. डीएम ने बताया कि इन पर भी कार्रवाई के लिए उनके विभाग में पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सूचना मिली थी कि होली पर्व के अवसर पर बड़ी मात्रा में शरारती तत्वों द्वारा अवैध शराब का
स्टॉक बेचने के लिए जमा किया गया है. इस सूचना पर डीएम ने उत्पाद विभाग को अभियान चला कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा सघन अभियान चला कर छापेमारी की गयी थी.
तीन सहायक नियुक्त
उत्पाद कार्यालय में कार्यपालक सहायक की कमी को देखते हुए तीन कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा सभी लोक अभियोजकों के बीच विधिवत कार्य का बंटवारा कर कार्य में तेजी लाने, सहायक आयुक्त उत्पादए पटना को उपलब्ध पुलिस बल एवं सैप बल को उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में संवेदनशील स्थानों पर सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
होली के दौरान जब्त हुई शराब
उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से शराब पकड़ने के लिए 18 से 27 फरवरी तक अभियान चलाया गया था. इसमें 1183 जगह छापेमारी कर 191 की गिरफ्तारी हुई थी. इस दौरान 188 लीटर देशी, 1800 लीटर विदेशी, 2192 लीटर अवैध ताड़ी, अवैध चुलाई शराब 1006 लीटर व अवैध जावा महुआ शराब 52592 लीटर जब्त हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें