पटना : दानापुर रेलमंडल प्रशासन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी आठ मार्च को खास बनाने की तैयारी में जुटा है. रेलमंडल में यह पहला मौका होगा, जब किसी स्टेशन की कमान महिलाएं संभालेंगी.
रेलमंडल प्रशासन ने नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए फुलवारी शरीफ स्टेशन पर न सिर्फ महिला अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित की है, बल्कि महिला लोको पायलट को भी तलाश रहा है, ताकि कम से कम एक-दो ट्रेनों को महिला लोको पायलट ही चलायें.
रेलमंडल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूरी तैयारी कर ली गयी है. महिला दिवस के दिन 12:30 बजे समारोह भी आयोजित किया जायेगा जिसमें डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर शामिल होंगे.
ट्रेन के परिचालन से लेकर प्रशासनिक कार्य, टिकट चेकिंग और रेलवे ट्रैक की निगरानी भी महिला अधिकारी व कर्मी करेंगी.
– रंजन प्रकाश ठाकुर, डीआरएम, दानापुर
फुलवारीशरीफ स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के साथ-साथ बुकिंग क्लर्क, कॉमर्शियल क्लर्क, टीटीई, मंडल सहायक अभियंता, मंडल सहायक यांत्रिक अभियंता, गैंग मैन और आरपीएफ पोस्ट पर सिर्फ महिलाओं की ही तैनाती की जायेगी. वहीं, स्टेशन के किस प्लेटफॉर्म पर कौन-सी ट्रेन आयेगी और कौन ट्रेन कब रवाना होगी. इसकी कमान भी महिला ही संभालेंगी.
व्यापक स्तर पर तैयारी
रेलमंडल प्रशासन द्वारा पहले भी महिला दिवस पर इस तरह की पहल की जा चुकी है. तब सिर्फ जनरल टिकट काउंटर, आरपीएफ व सहायक लोको पायलट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह आयोजित कर लेते थे. इस बार पहला मौका होगा, जब स्टेशन की पूरी व्यवस्था महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ में होगी.