Advertisement
छापा मारने आये अफसरों को व्यापारियों ने घेरा, बैरंग लौटे
चाकुलिया : :चाकुलिया के नया बाजार स्थित बैद्यनाथ शर्मा राइस मिल में मंगलवार की दोपहर आइटीओ किशोर प्रसाद तथा सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयकर विभाग के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ छापामारी करने पहुंचे. आयकर अधिकारी अभी मिल के कार्यालय में कागजातों की जांच कर ही रहे थे कि कई व्यापारी और स्थानीय नेता […]
चाकुलिया : :चाकुलिया के नया बाजार स्थित बैद्यनाथ शर्मा राइस मिल में मंगलवार की दोपहर आइटीओ किशोर प्रसाद तथा सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयकर विभाग के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ छापामारी करने पहुंचे.
आयकर अधिकारी अभी मिल के कार्यालय में कागजातों की जांच कर ही रहे थे कि कई व्यापारी और स्थानीय नेता वहां पहुंच गये और कार्रवाई का विरोध करने लगे. आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि मिल के मालिक मौजूद नहीं हैं, कर्मचारी क्या जवाब देंगे. व्यापारियों ने अधिकारियों से वापस चले जाने को कहा. करीब डेढ़ घंटे तक घेराव कर दिये जाने के बाद अायकर अधिकारी मिल से बिना कोई कागजात लिये वापस लौट गये. आयकर विभाग की टीम राइस मिल में रुटीन जांच के लिए गयी थी. कुछ लाेगाें के बुलावे पर वहां भीड़ जुट गयी. आयकर अधिकारियाें द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से किये जा रहे कार्य में बाधा पहुंचायी गयी.
पर्याप्त पुलिस बल होने के बावजूद भीड़ अधिक होने के कारण संयम से काम लिया गया. सर्वे के काम काे मंगलवार काे स्थगित करने का निर्देश दिया गया. व्यापारियों काे यदि किसी तरह की शिकायत हाे ताे वे भी लिखित रूप से दे सकते हैं. घटना की लिखित जानकारी संबंधित पदाधिकारी से मांगी गयी है. इस संबंध में चाकुलिया थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी लिखित शिकायत दर्ज करायी जायेगी.
संजय मल्लिक, संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement