10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जिलों में तैनात होंगे आठ ऑब्जर्वर

वैशाली और सीतामढ़ी जिले के कॉलेजों के लिए एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की निगरानी के लिये ऑब्जर्वर व माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. पांच जिलों के लिये आठ ऑब्जर्वर तैनात किये जा रहे हैं, जबकि कॉलेजों में माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. […]

वैशाली और सीतामढ़ी जिले के कॉलेजों के लिए एक-एक ऑब्जर्वर नियुक्त
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनाव की निगरानी के लिये ऑब्जर्वर व माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है.
पांच जिलों के लिये आठ ऑब्जर्वर तैनात किये जा रहे हैं, जबकि कॉलेजों में माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. जिन कॉलेजों में छात्रों की संख्या अधिक होगी, वहां दो माइक्रो ऑब्जर्वर भेजे जाएंगे. इनकी जिम्मेदारी मतदान व मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखते हुए समय-समय पर मुख्य चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट करने की होगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के साथ ही पूर्वी व पश्चिम चंपारण में दो-दो ऑर्ब्जबर होंगे. इनको जल्द ही कॉलेजों की जिम्मेदारी बांट दी जायेगी. वहीं वैशाली व सीतामढ़ी में एक ऑर्ब्जबर बनाये गये हैं. कहा कि सभी कॉलेजों में एक-एक माइक्रो ऑब्जर्बर नियुक्त किये जाएंगे. जहां वोटरों की संख्या अधिक है, वहां दो माइक्रो ऑब्जर्बर लगाये जाएंगे.
मतदान केंद्रों की करेंगे रिपोर्टिंग: छात्रसंघ चुनाव की निगरानी के लिये नियुक्त ऑब्जर्वरों की बैठक मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में हुई.
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश और उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी. बताया कि उन्हें संबंधित जिले के सभी कॉलेजों के मतदान केन्द्रों का दौरा करना है. वहां से वे माइक्रो ऑब्जर्वर से फीडबैक लेकर हर घंटे की रिपोर्ट विवि प्रशासन को देंगे. बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर प्राचार्य सह चुनाव अधिकारी के साथ मिलकर चुनाव संचालित करांगे.
बैठक में डीएसडब्लू डॉ सदानंद प्रसाद सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ रेवती रमण आदि मौजूद थे.
मतगणना के दिन भी देनी है पल-पल की रिपोर्ट : मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन भी दोनों तरह के ऑब्जर्बर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
मतगणना के लिये सभी कॉलेजों में केंद्र बनाया जायेगा. इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. ऑब्जर्वर उनसे रिपोर्ट लेकर हर घंटे विवि को सूचना देंगे. किसी तरह की समस्या होने पर वे तत्काल पहुंचकर उसका समाधान कराएंगे.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर मीडिया के छात्रों ने की बैठक
बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार मीडिया छात्रों की बैठक हुई. इसमें बिहार विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक में तृतीय वर्ष के छात्र देव ने कहा कि चुनाव सबकी सहभागिता और शांतिपूर्ण तरीके से लड़ी जाये.
बैठक में इस चुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सेकेट्री, ज्वाइंट सेकेट्री, कोषाध्यक्ष और कॉउंसिल मेंबर के लिए चुने गये उम्मीदवार अपने अपने परिचय के बाद अपने कर्तव्यों पर खड़े उतरने का भरोसा दिलाया. बैठक में अंबर, प्रियेन्स, शुषमा, फदिमा, पंखुरी, सत्यम, मुन्ना, किशन, ज़ेबा, प्रवीण, निकिता, पप्पू, चंचल, कुंदन, सौम्या, सौरभ, नीरज, अशोक, मिथिलेश व अन्य छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें