11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन केंद्र परीक्षकों का योगदान कॉपियां मूल्यांकन

मारवाड़ी पाठशाला 254 में 150 112658 14000 मारवाड़ी कॉलेज 580 में 407 79000 1000 टीएनबी कॉलेज 264 में 153 86000 4000 पहुंचने लगे पैरवी करानेवाले मूल्यांकन केंद्रों के आसपास कॉपी में नंबर बढ़ाने के लिए पैरवी करानेवाले पहुंचने लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि उनसे कुछ लोग संपर्क कर नंबर बढ़ा देने का झांसा दे […]

मारवाड़ी पाठशाला 254 में 150 112658 14000
मारवाड़ी कॉलेज 580 में 407 79000 1000
टीएनबी कॉलेज 264 में 153 86000 4000
पहुंचने लगे पैरवी करानेवाले
मूल्यांकन केंद्रों के आसपास कॉपी में नंबर बढ़ाने के लिए पैरवी करानेवाले पहुंचने लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि उनसे कुछ लोग संपर्क कर नंबर बढ़ा देने का झांसा दे रहे हैं. बदले में मोटी रकम की डिमांड तक हो रही है. लेकिन शिक्षा विभाग ने कॉपियों के मूल्यांकन की जिस तरह से व्यवस्था की है, उससे यह बता पाना मुश्किल है कि कौन सी कॉपी किस स्टूडेंट की है. लिहाजा किसी के झांसे में आकर समय व पैसे की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं हो सकता.
कॉपी पर है बारकोडिंग
शिक्षा विभाग ने इंटर की कॉपियों पर बारकोडिंग कर दी है. मैट्रिक की कॉपियों पर बार कोडिंग का काम चल रहा है. इसमें होता यह है कि कॉपी पर बार कोड का एक स्टिकर चिपका दिया जाता है, जबकि उस स्टिकर का दूसरा भाग कॉपी के पहले पेज पर चिपका कर पहले पेज को फाड़ लिया जाता है.
पहले पेज पर ही स्टूडेंट का नाम, रॉल नंबर, रॉल कोड, कॉपी नंबर आदि अंकित रहता है. सारी कॉपियों के पहले पेज को इकट्ठा कर उसे सील कर दिया गया है. सिर्फ आंसर लिखा पेज ही परीक्षक के हाथ में जांचने के लिए जा रहा है. लिहाजा कोई भी परीक्षक यह नहीं बता सकता कि कौन सी कॉपी किस स्टूडेंट की है. ऐसे में किसी के बहकावे में आना बेवकूफी साबित होगी.
मैट्रिक का मूल्यांकन 13 से
मैट्रिक की लगभग सात लाख कॉपियों की जांच भागलपुर में होनी है. इनमें करीब एक लाख कॉपियों की बार कोडिंग हो चुकी है. शनिवार तक बार कोडिंग का काम पूरा होने की उम्मीद है. मूल्यांकन का काम जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल व सीएमएस हाइस्कूल में 13 मार्च से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें