7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 रुपये के विवाद में युवक को चाकू से गोदा, गंभीर

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के समीप हुसैनपुर मोहल्ले में मंगलवार शाम 20 रुपये उधार को लेकर शुरू हुए विवाद में मो शमशेर नामक युवक ने स्थानीय दुकानदार मो इरफान पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शमशेर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना के समीप हुसैनपुर मोहल्ले में मंगलवार शाम 20 रुपये उधार को लेकर शुरू हुए विवाद में मो शमशेर नामक युवक ने स्थानीय दुकानदार मो इरफान पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शमशेर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस चाकू के वार से घायल हुए इरफान को लेकर मायागंज अस्पताल आ गयी. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के चश्मदीद हुसैनपुर के ही रहने वाला मो राजा ने बताया कि इरफान थाना के समीप पश्चिम टोला में हार्डवेयर और इलेक्ट्रोनिक्स की फुटपाथ दुकान चलाता है.
कुछ दिन पहले ही मोहल्ले में किराए के मकान पर रहने वाले शमशेर ने इरफान की दुकान से शुभ्भी(छेद करने वाला औजार) खरीदा था. उस वक्त शमशेर के पास केवल दस रुपये थे जबकि औजार तीस रुपये का था. मोहल्ले का समझकर इरफान ने शमशेर को 20 रुपये बाद में देने की बात कही. वहीं दो दिन बीतने के बाद इरफान ने रास्ते से गुजर रहे शमशेर को उधार के बीस रुपये चुकाने की बात कही. जिसके बाद शमशेर ने गुस्से में आकर इरफान को बीस रुपये समेत टिप देने की बात कहते हुए अतिरिक्त तीस रुपये दे दिये थे. वहीं मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे मोहल्ले से गुजरते वक्त इरफान ने शमशेर को उसके टिप को वापस लेने की बात कही.
जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. किसी तरह लोगों ने मारपीट को रोका. शाम के वक्त करीब साढ़े चार बजे शमशेर ने मोहल्ले में पहुंच कर इरफान को तार छिलने वाले चाकू से गर्दन, कलाई और पेट पर वार कर दिया. पुलिस हिरासत में शमशेर ने बताया कि इरफान ने उधार चुकाने की बात को लेकर मंगलवार दोपहर उसकी पिटाई कर दी थी. शाम के वक्त विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचा था.
गलती से उसके पास रखे चाकू लगने से इरफान घायल हो गया. घायल इरफान के भाई मो अफसार ने बताया कि उसके भाई की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. मोजाहिदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि घायल और आरोपित दोनों का ही कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. मामले में घायल के फर्द बयान पर केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें