17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने िकया जाम, कहा सड़क नहीं, तो वोट नहीं देंगे

गुमला : गुमला, चैनपुर व रायडीह प्रखंड के पांच पंचायत के करीब 50 गांव के लोग विकास नहीं होने से नाराज हैं. नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को गढ़सारू के समीप सड़क जाम कर दी. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़कें नहीं बन जाती, वे मतदान नहीं करेंगे. साथ ही सांसद, विधायक […]

गुमला : गुमला, चैनपुर व रायडीह प्रखंड के पांच पंचायत के करीब 50 गांव के लोग विकास नहीं होने से नाराज हैं. नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को गढ़सारू के समीप सड़क जाम कर दी. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़कें नहीं बन जाती, वे मतदान नहीं करेंगे. साथ ही सांसद, विधायक व प्रशासन को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे.

नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारे गांवों का विकास नहीं हुआ, तो खूंटी जिले की तर्ज पर पत्थलगड़ी करेंगे. ग्रामीणों का सबसे ज्यादा गुस्सा शहीद नायमन कुजूर के गांव की सड़क नहीं बनने से है. कुरूमगढ़ गांव से शहीद नायमन कुजूर के गांव उरू बारडीह से करमटोली तक 28 किमी सड़क जर्जर है.

ग्रामीणों ने िकया…
20 साल पहले बनी सड़क अभी गड्ढों में तब्दील हो चुकी है.
छह सौ ग्रामीणों ने सड़क जाम की : 50 गांवों का विकास नहीं होने से नाराज छह सौ ग्रामीणों ने गढ़सारू में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर दी. इसमें सभी 50 गांव के ग्रामीण, महिला मंडल सदस्य व प्रतिनिधि थे. जाम का नेतृत्व छात्र मोरचा के जिला उपाध्यक्ष रोहित ने किया. लोगों ने सांसद, विधायक और पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीण जर्जर सड़क के बीच में बैठ गये. सीओ महेंद्र कुमार के समझाने के बाद दोपहर 12 बजे जाम हटाया गया
15 दिन के भीतर सड़क बनेगी
शहीद नायमन कुजूर के गांव की सड़क बनाने की मांग पुरानी है. मैं खुद सड़क बनाने को लेकर गंभीर हूं. सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. 15 दिन के अंदर काम शुरू हो जायेगा.
सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री सह सांसद
कुरूमगढ़ से शहीद नायमन कुजूर के गांव उरू बारडीह, सोकराहातू होते हुए करमटोली गांव तक 28 किमी सड़क की स्वीकृति हो गयी है. 42 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी. जल्द शिलान्यास होगा.
विनोद कच्छप, ईई, पीडब्ल्यूडी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें