चेन्नई : हरफनमौला केदार जाधव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए कहा जिसके बाद से वह अलग तरह के क्रिकेटर बन गए है.
महाराष्ट्र के इस क्रिेकेटर को हाल ही में आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. सीएसके की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक जाधव ने कहा, मुझे लगता है मैं उस वक्त अलग तरह का क्रिकेटर बन गया जब धौनी ने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए कहा. उससे पहले मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की गेंदबाजी करुंगा और भारत के लिए विकेट लूंगा.
इसे भी पढ़ें…
जब केदार जाधव ने धौनी की आंखों में पढ़कर की गेंदबाजी तो…
उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने के लिए धौनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन में हर किसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की शानदार कला है. जाधव ने कहा, वह खिलाड़ियों को खुद को जाहिर करने का भरपूर मौका देते हैं और हरसंभव मदद करते है. उन्हें पता कि किसी खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे लेना है. यहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत है.
इसे भी पढ़ें…