पटना :सीबीएसई सहायक प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए यूजीसी नेट का आयोजन आज से किया जा सकता है. टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन को पांच अप्रैल तक कर सकते हैं, जबकि छह अप्रैल तक अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने की अवधि प्रदान की गयी है.
अलग अलग श्रेणी में है शुल्क
इस टेस्ट के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी को 1000, ओबीसी को 500 तथा एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये के शुल्क देने हाेंगे. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाएगी तथा आवेदन फॉर्म को 84 विषयों के लिए के लिए स्वीकार किये जायेंगे. ज्ञात हो कि देश के 91 शहरों में इस परीक्षा का आयोजित अगले आठ जुलाई को आयोजित की जायेंगी. बात दे कि इस साल परीक्षा नये पैटर्न के अनुसार होगी. नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. पेपर वन में दो-दो अंक के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और एक घंटे में सभी का जवाब देना होगा वहीं पेपर टू में दो-दो अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा. प्रथम पेपर सुबह साढ़े नौ बजे तथा दूसरा पेपर 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा.