दक्षिण कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस लांच कर दिया है. कंपनी ने इन हैंडसेट्स को पिछले माह बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वर्ल्ड वाइड लांच किया था. कंपनी ने लांच से पहले ही अपनी वेबसाइट पर दोनों स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी थी.
सैमसंग के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा ध्यान कैमरा पर दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स का प्राइमरी रियर कैमरा वेरिएबल अपर्चर सेंसर के साथ आता है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस9+ डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. कम रोशनी में यह कैमरा f/1.5 और ज्यादा रोशनी में f/2.4 अपर्चर पर खुद सेट हो जाता है.
इसके अलावा, इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऐपल के Animoji फीचर के जवाब में AR इमोजी दिया गया है. यानी इसकी मदद से आप खुद का ही वर्चुअल अवतार खड़ा कर सकते हैं और 18 अलग-अलग एक्सप्रेशन्स में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
सैमसंग के इन नये हैंडसेट्स की खूबियों पर नजर डालें, तो गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में 18.5:9 ऐस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. गैलेक्सी S9 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आता है और S9 प्लस 6.2 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. दोनों का रिजॉल्यूशन 2960 x1440 पिक्सल है.
दोनों स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 के साथ आयेंगे. कुछ बाजारों में इसका Exynos प्रोसेसर वर्जन आयेगा. कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम और S9 प्लस में 6 जीबी रैम दी गयी है. दोनों हैंडसेट्स में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज (एक्सपैंडेबल) दी गयी है.
कीमत की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस9 का 64 जीबी मॉडल भारतीय मार्केट में 57,900 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, गैलेक्सी एस9+ के शुरुआती मॉडल की कीमत 64,900 रुपये होगी. सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये होगी.
लांच ऑफर की बात की जाये, तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के साथ 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. पेटीएम मॉल ऐप के जरिये खरीदारी पर भी कैशबैक दिया जायेगा.
भारतीय बाजारों में ये स्मार्टफोन्स 16 मार्च से उपलब्ध होंगे. ग्राहकों को ये लिलैक पर्पल, कोरल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग शॉप और फ्लिपकार्ट पर इसकी बुकिंग चालू है.
Samsung Galaxy S9 के फीचर्स
- डिस्प्ले : 5.80 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1440×2960 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- ओएस : एंड्रॉयड 8.0
- रैम : 4 GB
- स्टोरेज : 64 GB
- फ्रंट कैमरा : 8 MP
- रियर कैमरा : 12 MP
- बैटरी : 3000 mAh
- वजन : 163 ग्राम
Samsung Galaxy S9 + के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.20 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1440×2960 पिक्सल
- प्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
- रैम : 6 GB
- स्टोरेज : 64 GB
- ओएस : एंड्रॉयड 8.0
- फ्रंट कैमरा : 8 MP
- रियर कैमरा : 12 MP
- बैटरी : 3500 mAh
- वजन : 189 ग्राम