कोडरमा : तिलैया थाना इलाके के सूर्या होटल परिसर में संचालित केनरा बैंक से धोखाधड़ी कर एक करोड़ रुपया ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर केनरा बैंक, झुमरीतिलैया शाखा के प्रबंधक मुकेश कुमार ने तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया है . दर्ज मामले में कहा गया है कि रामगढ़ निवासी श्रवण कुमार सिंह, पिता सत्यनारायण सिंह निवासी जी 135 रोड नंबर 32 पंच मंदिर रोड रामगढ़ ने बस खरीदने के नाम पर वर्ष 2013 में केनरा बैंक से एक करोड़ रुपए का ऋण लिया था.
ऋण लेने के बाद जब श्रवण कुमार सिंह ने बैंक को बस के कागजात प्रस्तुत किए तो पाया गया, कि उसने वर्ष 2012 में ही बस खरीद लिया था और बैंक को गुमराह कर ऋण ले लिया था. पुलिस ने मामले में श्रवण के अलावा अभिकर्ता में. क्लासिक मोटर जमशेदपुर को आरोपी बनाया है. इस संबंध में तिलैया थाना कांड सँख्या 51/18 के रूप में दर्ज कर पुलिस छानबीन में लग गई हैं. इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रामगढ़ जिले के रहने वाले श्रवण सिंह को कोडरमा के झुमरीतिलैया शाखा से कैसे ऋण उपलब्ध कराया गया.यही नहीं बिना जांच पड़ताल के इतनी बड़ी राशि बतौर ऋण दे दिया गया.