14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : उत्पादन का आधा भी डिस्पैच नहीं

बरोरा-ब्लॉक-टू में कोयला की ओवर रिपोर्टिंग जारी दस्तावेज के मुताबिक दोनों एरिया में कुल स्टॉक 6,40,305 टन मनोहर कुमार धनबाद : बीसीसीएल के बरोरा व ब्लॉक-टू एरिया में ओवर रिपोर्टिंग का खेल चल रहा है. कंपनी के दस्तावेज में बरोरा व ब्लॉक टू एरिया के स्टॉक में क्रमश: 2,09,922 टन और 4,30,883 टन, यानी कुल […]

बरोरा-ब्लॉक-टू में कोयला की ओवर रिपोर्टिंग जारी
दस्तावेज के मुताबिक दोनों एरिया में कुल स्टॉक 6,40,305 टन
मनोहर कुमार
धनबाद : बीसीसीएल के बरोरा व ब्लॉक-टू एरिया में ओवर रिपोर्टिंग का खेल चल रहा है. कंपनी के दस्तावेज में बरोरा व ब्लॉक टू एरिया के स्टॉक में क्रमश: 2,09,922 टन और 4,30,883 टन, यानी कुल 6,40,305 टन कोयला का स्टॉक है. जबकि कंपनी सूत्रों का कहना है कि यहां स्टॉक का 50 फीसदी कोयला भी उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं दोनों एरिया में प्रतिदिन करीब 24 हजार टन कोयला उत्पादन का दावा किया जा रहा है. लेकिन इसका 50 फीसदी भी डिस्पैच नहीं किया जा रहा है. ये तथ्य कंपनी प्रबंधन को कटघरे में खड़े करते हैं. कोयला है तो डिस्पैच क्यों नहीं?
उत्पादन के मुताबिक डिस्पैच नहीं : तीन मार्च को बरोरा एरिया ने 15 हजार व ब्लॉक-टू एरिया ने नौ हजार टन उत्पादन का दावा किया है. यानी दोनों एरिया से करीब 24 हजार टन उत्पादन हुआ है. जबकि डिस्पैच की बात करें तो बरोरा एरिया ने करीब सात हजार व ब्लॉक-टू एरिया ने चार हजार टन कोयला का डिस्पैच किया है. यानी दोनों एरिया ने उत्पादन का 50 फीसदी भी डिस्पैच नहीं किया है.
जारी है डोजर से कोल क्रशिंग
बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह कोयला की क्वालिटी को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने सभी एरिया महाप्रबंधकों को सीएचपी (कोल री-हैंडलिंग प्लांट) से क्रश कोयला ही डिस्पैच करने के निर्देश दिये हैं. बावजूद ब्लॉक-टू एरिया में बिना किसी रोक-टोक के रेलवे साइडिंग में ही डोजर से कोयला क्रशिंग का कार्य जारी है. सीबीआइ व विजिलेंस जांच करे तो कई अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है.
तीन मार्च तक उत्पादन-डिस्पैच
चालू वित्त वर्ष में तीन मार्च तक बरोरा एरिया को 3.52 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 3.59 मिलियन टन डिस्पैच करना था. जबकि एरिया ने 3.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 3.19 मिलियन टन डिस्पैच किया है. इसी तरह ब्लॉक-टू एरिया को 3.46 मिलियन टन उत्पादन व 3.53 मिलियन टन डिस्पैच करने का लक्ष्य था, जबकि तीन मार्च तक उसने 2.67 मिलियन टन उत्पादन व 2.72 मिलियन टन डिस्पैच किया है. यानी ब्लॉक-टू एरिया ने अपने लक्ष्य का करीब 77 फीसदी उत्पादन व डिस्पैच किया है.
…और महाप्रबंधक ने नहीं उठाया फोन
बरोरा व ब्लॉक-टू एरिया के महाप्रबंधक आरके सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए उनकी कंपनी के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें