Advertisement
रांची : पूजा कर लौट रही महिला से बाइक सवार युवकों ने की चेन छिनतई, इधर, कडरू में महिला से मोबाइल छीनने वाला धराया
रांची : कोकर बिजली ऑफिस के समीप स्थित एसबीआइ एटीएम के बगल गली में रहनेवाली महिला अलका विजयवर्गीय (54 वर्ष) से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने चेन छीन लिया और पीस रोड होकर फरार हो गये. कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़ इस संबंध में सदर थाना में […]
रांची : कोकर बिजली ऑफिस के समीप स्थित एसबीआइ एटीएम के बगल गली में रहनेवाली महिला अलका विजयवर्गीय (54 वर्ष) से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने चेन छीन लिया और पीस रोड होकर फरार हो गये.
कुछ लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली़ इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना सोमवार सुबह 8़ 40 बजे की है. अलका विजयवर्गीय डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की चाची है़ अलका विजयवर्गीय कोकर बिजली ऑफिस के समीप स्थित शिव मंदिर में सुबह पूजा करने जा रही थी. उसी समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों अपराधी बिना हेलमेट के थे़ पीछे बैठे अपराधी ने महिला से चेन छीना़ एक अपराधी ग्रे कलर का टी-शर्ट पहने हुए था.
सामने की दुकान के सीसीटीवी कैमरा में उन अपराधियाें का फुटेज भी आया है़ जिस समय घटना घटी, उस समय महिला फूल तोड़ने के लिए गली के पास रुकी हुई थी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की़ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है़
इधर, कडरू डायवर्सन के पास महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहा युवक गिरफ्तार
रांची. कडरू डायवर्सन के पास सोमवार की रात नौ बजे ऑटो पकड़ने जा रही एक महिला का मोबाइल एक युवक ने छीन लिया. आरोपी इमरान हिंदपीढ़ी मक्का मसजिद के समीप का रहनेवाला है़ मोबाइल छीने जाने पर जब महिला ने शोर मचाया, तो लोगोें ने खदेड़ कर इमरान को पकड़ लिया.
लोगों ने पहले उसकी पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में चुटिया थाना में महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement