22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झासा के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम

आरोपित विधायक की गिरफ्तारी की उठायी मांग, वरना करेंगे आंदोलन दुमका : सरायकेला में इचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार की पिटाई के विरोध में सोमवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. सांकेतिक विरोध का यह आंदोलन सात मार्च […]

आरोपित विधायक की गिरफ्तारी की उठायी मांग, वरना करेंगे आंदोलन

दुमका : सरायकेला में इचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार की पिटाई के विरोध में सोमवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर संघ से जुड़े अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. सांकेतिक विरोध का यह आंदोलन सात मार्च तक चलेगा. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने और मांग पूरी नहीं किये जाने पर झासा हड़ताल का भी एलान कर सकती है. झासा के निर्देश पर संघ से जुड़े जिला व अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर ही काम किया. कार्यालयों में कार्य निष्पादित किये गये.
झासा की मांगें
सरायकेला-खरसावां के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट करनेवाले विधायक को गिरफ्तार किया जाये.
नीडमडीह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित किया जाये और बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाये
अफसर के साथ विधायक द्वारा मारपीट करने के दौरान वहां प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई हो.
वरीय पदाधिकारी को कनीय पदों पर पदस्थापित न किया जाये.
दीपू कुमार पर दर्ज मामला वापस लिया जाये व सरायकेला से उनका स्थानांतरण हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें