17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पहले दिन कदाचारमुक्त रही सीबीएसइ की परीक्षा

मंगलवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी चाईबासा/किरीबुरू/नोवामुंडी/ गुवा : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्कूलों में सोमवार से शुरू हुई. 12वीं बोर्ड परीक्षा सोमवार को सूरजमल डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई. यहां चार स्कूलों संत विवेकानंद, नवोदय विद्यालय बिष्टुमपुर, डीएवी झींकपानी व डीएवी चाईबासा का परीक्षा केंद्र बनाया गया […]

मंगलवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी

चाईबासा/किरीबुरू/नोवामुंडी/ गुवा : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्कूलों में सोमवार से शुरू हुई. 12वीं बोर्ड परीक्षा सोमवार को सूरजमल डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई. यहां चार स्कूलों संत विवेकानंद, नवोदय विद्यालय बिष्टुमपुर, डीएवी झींकपानी व डीएवी चाईबासा का परीक्षा केंद्र बनाया गया था. सोमवार को 12वीं के अंग्रेजी पेपर की परीक्षा में चार स्कूलों के कुल 166 विद्यार्थी उपस्थित रहे. वहीं अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या शून्य रहीं. वहीं परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ. सोमवार को केवल 12वीं की परीक्षा थी. सीबीएसइ 10वीं के हिंदी पेपर की परीक्षा मंगलावर को होगी. इस केंद्र में 10वीं में कुल 387 और 12वीं में कुल 166 विद्यार्थी परीक्षा दे रहें है.
नोवामुंडी डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी सहित केरला इंग्लिश स्कूल जगन्नाथपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. केंद्र पर एग्जाम सुपरिंटेंडेंट नवोदय विद्यालय कोलेबीरा सिमडेगा के प्राचार्य रामायण पासवान हैं. रामायण पासवान ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त रहीं. परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यहां 10वीं में कुल 99 और 12वीं में 56 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा किरीबुरू स्थित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल एंव केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरू में आयोजित हुई. दोनों ही केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान किरीबुरू थाना पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन निरंतर गश्त लगाती रही. किरीबुरू के डीएसपी तौकिर आलम भी सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें