सोनबरसा : थाना क्षेत्र के फतहपुर-बेला रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से हथियार के बल पर 68 हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान छीन लिया.
Advertisement
हथियार के बल पर बाइक सवार से 68 हजार की लूट
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के फतहपुर-बेला रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार से हथियार के बल पर 68 हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित रजवाड़ा गांव निवासी गुदर ठाकुर के पुत्र शत्रुध्न ठाकुर ने सोमवार को थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह डुमरा […]
इस संबंध में पीड़ित रजवाड़ा गांव निवासी गुदर ठाकुर के पुत्र शत्रुध्न ठाकुर ने सोमवार को थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव स्थित ससुराल से 68 हजार कैश लेकर अपनी बाइक(बीआर 30एल 7811) पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान छीन लिया.
सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. शीघ्र ही अपराधी गिरफ्त में होगा. मालूम हो कि इलाके में इन दिनों बाइक सवार से लूट की घटनाएं बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement