9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह पदाधिकारियों की रिपोर्ट राज्य सरकार को करेंगे : डीडीसी

मनरेगा से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक. जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ से स्पष्टीकरण. गुमला : विकास भवन गुमला में सोमवार को बैठक बुलायी गयी, जिसमें जिले के सभी 12 प्रखंडों में मनरेगा से संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने की. योजनाओं […]

मनरेगा से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक.

जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ से स्पष्टीकरण.
गुमला : विकास भवन गुमला में सोमवार को बैठक बुलायी गयी, जिसमें जिले के सभी 12 प्रखंडों में मनरेगा से संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने की. योजनाओं की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और बीडीओ व बीपीओ को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण किया. लापरवाह पदाधिकारियों की रिपोर्ट राज्य सरकार से करने की बात कही. पीएम आवास (ग्रामीण) की समीक्षा में श्री सिन्हा ने वर्ष 2017-18 के लक्ष्य को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही वर्ष 2018-19 में बनने वाले लगभग चार हजार आवासों के लिए जल्द से जल्द लाभुकों का चयन कर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया. आंबेडकर आवास योजना एवं विधवा आवास योजना का रजिस्ट्रेशन करने और जियो टैगिंग करते हुए राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. श्री सिन्हा ने लाभुकों के आधार शिडिंग पर भी बल दिया. बैठक में आवास के साथ शौचालय निर्माण व डोभा निर्माण की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, मनरेगा के सहायक परियोजना निदेशक रजनीकांत व इरफान आरिफ सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें