14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़िता की मौत, आरोपी गिरफ्तार

नाजुक अंग में लकड़ी का टुकड़ा डाल दिया कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड में दुष्कर्म की शिकार महिला की मौत के बाद पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी पोकला निवासी रॉबर्ट देमता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. रात भर पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया. आरोपी ने पुलिस को […]

नाजुक अंग में लकड़ी का टुकड़ा डाल दिया

कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड में दुष्कर्म की शिकार महिला की मौत के बाद पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी पोकला निवासी रॉबर्ट देमता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. रात भर पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 11 फरवरी को उसने बाजार में महिला को पहले शराब पिलाया. इसके बाद उसे जबरन सुनसान खेत में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला जब चिल्लाने लगी, तो उसने महिला के नाजुक अंग के रास्ते में लकड़ी का टुकड़ा डाल दिया. साथ ही सिर पर जोरदार प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया. उसे (आरोपी रॉबर्ट) को लगा कि महिला की मौत हो गयी, तो उसे छोड़ कर वह भाग गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी का टुकड़ा को घटना स्थल स्थित झाड़ी से बरामद कर लिया है.
महिला को शराब पिला कर दुष्कर्म किया, इलाज के क्रम में रांची में हो गयी थी मौत
18 दिन तक मौत से लड़ी
दुष्कर्म की शिकार महिला 18 दिन तक रिम्स रांची में जीवन के लिए जंग लड़ती रही, लेकिन एक मार्च को वह मौत से हार गयी और उसकी जान चली गयी. महिला अपने बेटे को छोड़ने स्टैंड आयी थी. इसी क्रम में वह बाजार गयी थी, जहां आरोपी रॉबर्ट टोप्पो ने उसे बहला-फुसला कर शराब पिलायी. इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म के बाद उसे अधमरा कर भाग गया था.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, 12 फरवरी को लोगों की सूचना पर पुलिस ने धनुआटोली स्थित खेत से महिला को गंभीर अवस्था में बरामद कर उसे रांची रिम्स भेजा था. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि रिम्स में इलाज के क्रम में पता चला था कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. इलाज के क्रम में एक मार्च को महिला की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. घटना स्थल से आरोपी का चश्मा व घड़ी मिला था. पुलिस के पास यह मुख्य सबूत था.
इसी सबूत के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात करते हुए आरोपी तक पहुंची और उसे धर दबोचा. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गयी थी, जिसमें थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक धर्मवीर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक इमानुवल कोंगाड़ी, पुलिस जवान राकेश नायक, नईमुद्दीन अंसारी व जैप बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें