12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री दस को आयेंगे बेतला, डीसी ने लिया जायजा

बेतला : मुख्यमंत्री रघुवर दास दस मार्च को बेतला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री श्री दास पार्टी के पलामू प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सोमवार को लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार व उपविकास आयुक्त अनिल सिंह ने बेतला का […]

बेतला : मुख्यमंत्री रघुवर दास दस मार्च को बेतला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री श्री दास पार्टी के पलामू प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर सोमवार को लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार व उपविकास आयुक्त अनिल सिंह ने बेतला का दौरा कर कार्यक्रम को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किया. डीसी श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. बताया गया कि प्रमंडलीय सम्मेलन में पलामू के साथ-साथ लातेहार, गढ़वा, चतरा के सभी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत स्तर के संयोजक व सह संयोजक भाग लेंगे. इसकी संख्या करीब 2400 है.

ठहरने की जो व्यवस्था होगी उसके लिए भी स्थल देखा गया. बेतला में रात्रि प्रवास के लिए अभी जो उपलब्ध स्थान है उसमें वनविभाग के विश्रामागार, पर्यटन विभाग का होटल वन विहार के अलावा टूरिस्ट प्लाजा का नाम शामिल है. संख्या अधिक होने के कारण ठहरने की व्यवस्था नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज छात्रावास में की जायेगी. इन सभी स्थलों का जायजा उपायुक्त ने लिया. आइटीआइ कॉलेज व छात्रावास परिसर में बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. भाजपा जिला महामंत्री जयवर्द्धन सिंह ने उपायुक्त श्री कुमार को कई जानकारी दी.
28 फरवरी को आने का कार्यक्रम हुआ था रद्द
मालूम हो कि पूर्व में 28 फरवरी को बेतला में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य से बाहर चले गये थे. इसलिए उक्त तिथि को मुख्यमंत्री बेतला नहीं आ सके थे. बैठक स्थगित कर दी गयी थी. बैठक की तिथि दस मार्च को निर्धारित की गयी है जिसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे.
बेतला के विकास को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर बेतला के विकास की भी उम्मीद जगी है. क्योंकि सरकार के एजेंडे में पर्यटन का विकास है. बेतला नेशनल पार्क है. हाल के दिनों में विधि व्यवस्था में सुधार होने के बाद पर्यटकों की भी संख्या बढ़ी है. ऐसे में यदि सरकार के स्तर से अपेक्षित पहल हो तो बेतला में और भी बदलाव आ सकते है. इसलिए मुख्यमंत्री के इस दौरे से लोगों की उम्मीद भी जुड़ी हुई है. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में नवनिर्मित आइटीआइ कॉलेज की भी उदघाटन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें