12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर अवार्ड में किया गया श्रीदेवी और शशि कपूर को याद, ऋषि कपूर ने कहा- शुक्रिया

मुंबई : हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह की धूम जारी है. इस क्रम में मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बॉलीवुड अभिनता ऋषि कपूर ने 90 वें अकादमी पुरस्कार के स्मृति खंड में शशि कपूर और श्रीदेवी […]

मुंबई : हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह की धूम जारी है. इस क्रम में मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बॉलीवुड अभिनता ऋषि कपूर ने 90 वें अकादमी पुरस्कार के स्मृति खंड में शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दिए जाने पर ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर एंड साइंस’ का शुक्रिया अदा किया.

अभिनेता (65) ने ट्विटर पर अकादमी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘‘ऑस्कर…शशि कपूर और श्रीदेवी को याद करने के लिए शुक्रिया…” ऋषि कपूर मशहूर अभिनेता के भतीजे हैं. ऋषि, श्रीदेवी के भी करीबी हैं. दोनों ने फिल्म ‘चांदनी’, ‘नगीना’ और ‘गुरुदेव’ में एकसाथ काम किया था. पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को अचानक निधन हो गया था.

ऋषि ने भारतीयों के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी एक पहचान बनाने की बात कहते हुए समापन समारोह की एक वीडियो साझा की जिसमें अभिनेता-निर्माता राज कपूर का नाम बतौर सह-निर्माता प्रस्तुत हो रहा है. उन्होंने लिखा, ‘‘शो के कार्यकारी निर्माता के तौर पर राज कपूर का नाम देख बहुम खुश हूं…हम विश्व सिनेमा की दहलीज पर हैं…”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें