17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजधानी के तीन घरों में 10 लाख नकद के साथ लाखों के जेवरात की हुई चोरी….जानें पूरी खबर

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाइकोर्ट कॉलोनी स्थित हाइकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा के घर से चोरों ने 80 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. रविवार की सुबह दिल्ली से लौटने के बाद श्री झा को घटना की जानकारी मिली. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद […]

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू हाइकोर्ट कॉलोनी स्थित हाइकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा के घर से चोरों ने 80 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. रविवार की सुबह दिल्ली से लौटने के बाद श्री झा को घटना की जानकारी मिली. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
जानकारी के मुताबिक सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र झा अपनी बेटी को पहुंचाने के लिए परिवार के साथ 27 फरवरी को दिल्ली गये थे. वह चार मार्च को दिल्ली से रांची अाये. घर पहुंचने पर देखा कि बाउंड्रीवाॅल में लगे गेट का ताला बंद है लेकिन घर के मेन गेट का ताला टूटा था. कमरे के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि सामान बिखरा हुआ है. श्री झा की मानें तो चोरों ने बेडरूम की अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे नकद और करीब पांच भर सोने की जेवरात की चोरी की है.
इसके अलावा चांदी के सिक्के और बरतन सहित अन्य सामान भी गायब थे. चोरों ने एक और कमरे में लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जितेंद्र झा को आशंका है कि चोर बाउंड्रीवाल फांद कर अंदर घुसे होंगे. हालांकि घर में परिवार के किसी सदस्य के नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना कब घटी है. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता नंदलाल तिवारी के घर चोरों ने नकद आठ लाख और छह लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना को लेकर अधिवक्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची. एफएसएल की टीम ने भी कुछ नमूने एकत्र किये हैं. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिये छापेमारी कर रही है़
पैतृक गांव गढ़वा गये थे
प्राथमिकी के अनुसार नंदलाल तिवारी एक मार्च को होली के अवसर पर परिवार के साथ पैतृक गांव गढ़वा गये थे. तीन मार्च को वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. फर्स्ट फ्लोर के कमरे का ताला भी टूटा हुआ है.
कमरे में जाने पर पता चला कि अलमीरा को तोड़ कर चोरों ने दो सेट कंगन, झुमका, कानबाली, चार जोड़ा गले का हार, पुखराज, पन्ना, माणिक और हीरा से जड़े जेवरात की चोरी हुई है. जिसका मूल्य छह लाख से अधिक है. इसके साथ ही नकद आठ लाख रुपये की भी चोरी हुई है. श्री तिवारी का कहना है कि चोरी की रकम और जेवरात का मिलान करने पर इसका मूल्य बढ़ भी सकता है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि चाेरी कब और कैसे हुई.
रांची/हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर रोड नंबर 8 में रहने वाले हाइकोर्ट के अधिवक्ता आरपी गुप्ता के घर रविवार के दिन करीब सात लाख के जेवरात और 72 हजार नकद की चोरी हो गयी. घटना दिन के करीब 1. 30 से 3.30 बजे के बीच की है. जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम जांच के लिये पहुंची. अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
आरपी गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह बाद उनकी भतीजी की शादी होने वाली है, उसी के लिये जेवरात रखे थे. इधर श्री गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक बच्चे की छठी में शामिल होने के लिये वह परिवार के सदस्यों के साथ माही रेस्टोरेंट गयी थी. वह रेस्टोरेंट के लिए घर से दिन के करीब 1.30 बजे निकली थीं.
करीब 3.30 बजे घर लौटी और जैसे ही कमरे में गयीं तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने अलमारी को तोड़कर उसमें रखे 72 हजार रुपये, सोने के तीन मंगल सूत्र, एक सेट हार, एक जोड़ा कंगन, मंगटीका, नथिया, आठ अंगूठी, कान का झुमका, कान का टॉप 6 सेट, डायमंड का टाॅप, सोने का शंखपोला, चांदी की पायल सहित अन्य सामान की चोरी की है. सुधा गुप्ता को आशंका है कि चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे होंगे. उल्लेखनीय है कि इस घर में 28 दिसंबर 2016 को भी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें