पटना: एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में जारी आंदोलन अब बिहार में भी पहुंच गया है. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बिहार में जगह-जगहरेल चक्का जाम कर दिया है. जापकार्यकर्ताओं ने एसएससी परीक्षा में हुए घोटालाें की सीबीआइद्वारा जांचकरायेजाने की मांग की है. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके.श्रमजीवीएक्सप्रेस नयी दिल्ली से राजगीर जा रही थी. तभी कार्यकर्ताओं ने राजेंद्रनगर स्टेशन पर पटरी पर लेटकर ट्रेनों को रोक रहे हैं. उधर, आरा में भी जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर डाउन लाइन में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका.
इस बीच जन अधिकार पार्टी सुप्रीमोएवंमधेपुरासे सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत हुई है. गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर समस्या का हल निकालेंगे. एसएससी की परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुबह में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित कई जगहों पर ट्रेनों को रोका. इस दौरानपार्टी कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के बाढ़ व खगड़िया में भी रेल चक्का जाम कर दिया है. बाढ़ में पटना-बरौनी पैसेंजर और टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को रोका गया है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ट्रेन रोके जाने की खबर है. प्रदर्शन के दौरान रेल यातायात पर इसका खासा असर पड़ रहा है.
वहीं आंदोलन के दौरान जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि एसएससी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ दिल्ली में 20 हजार छात्रों का दमन किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हस्तक्षेप करना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सरकार को एसएससी के चेयरमैन को हटाने के बाद सीअीआइ जांच करानी होगी. इसके लिए जरूरत पड़ी तोसंसद नहीं चलने देंगेऔर सुप्रीम कोर्ट भीतकजायेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं व छात्रों के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
खगड़िया स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओं ने पहले रेल ट्रैक का जाम कर दिया, फिर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. छात्रों का कहना है कि बार-बार एसएससी का पर्चा लीक हो जा रहा है जिसके खिलाफ दिल्ली में छात्र अनशन पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बातों नहीं मान रही है. छात्रों की मांग है कि जबतक एसएससी पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.