17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देंगे 25418 परीक्षार्थी

तैयारी. आठ मार्च से शुरू होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 895 वीक्षकों की लगेगी ड्यूटी 44 केंद्रों पर मैट्रिक के 15194 एवं 18 केंद्रों पर इंटर के 10224 विद्यार्थी शामिल होंगे इंटर कला में 6091 परीक्षार्थी, विज्ञान में 3015 परीक्षार्थी एवं वाणिज्य में 1118 परीक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क का पर्याप्त इंतजाम […]

तैयारी. आठ मार्च से शुरू होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

895 वीक्षकों की लगेगी ड्यूटी
44 केंद्रों पर मैट्रिक के 15194 एवं 18 केंद्रों पर इंटर के 10224 विद्यार्थी शामिल होंगे
इंटर कला में 6091 परीक्षार्थी, विज्ञान में 3015 परीक्षार्थी एवं वाणिज्य में 1118 परीक्षार्थी शामिल होंगे
परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेस्क का पर्याप्त इंतजाम का निर्देश
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. 44 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा में 15194 परीक्षार्थी एवं 18 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में 10224 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कला संकाय में 6091 परीक्षार्थी, विज्ञान संकाय में 3015 परीक्षार्थी एवं वाणिज्य संकाय में 1118 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा 895 वीक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी. साथ ही साथ दंडाधिकारी व पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी.
झारखंड अधिविद्य परिषद ने जारी किया दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र मैट्रिक इंटर
देवघर कॉलेज देवघर 645 677
एएस कॉलेज देवघर 585 909
आरडीबीएम कॉलेज देवघर 548 597
आरमित्रा+2 विद्यालय देवघर 425 738
आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर 461 504
मातृ मंदिर गर्ल्स हाइस्कूल देवघर 404 476
जीएस हाइस्कूल देवघर 281 386
संत मेरी बालिक हाइस्कूल देवघर 267 481
दीनबंधु मध्य विद्यालय देवघर 314 403
राम मंदिर हाइस्कूल देवघर 211 00
उर्दू मकतब उउवि देवघर 251 240
मध्य विद्यालय बालक जसीडीह 397 726
एसकेपी विद्या विहार देवघर 357 00
आरकेवीवीएम जसीडीह 208 00
मध्य विद्यालय बरमसिया देवघर 239 303
माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया 592 00
रानी डीआरएल देवी मवि मोहनपुर 297 00
प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट 337 00
उत्क्रमित +2 उवि केंदुआ देवीपुर 328 00
मध्य विद्यालय बंदाजोरी सारवां 293 00
उत्क्रमित मवि घोरपरास सारवां 177 00
मध्य विद्यालय सारवां 285 00
उच्च विद्यालय साेनारायठाढ़ी 203 00
मध्य विद्यालय तिलकपुर 285 00
एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर 403 616
एसपीएम हाइस्कूल मधुपुर 403 617
अंची देवी सर्राफ बालिका उवि मधुपुर 495 293
मधुपुर कॉलेज मधुपुर 765 417
मध्य विद्यालय नगरपालिका मधुपुर 312 400
नालंदा एकेडमी मधुपुर 394 550
मध्य विद्यालय तिलककला मधुपुर 334 00
अंची देवी मध्य विद्यालय मधुपुर 315 474
संत जोसफ मध्य विद्यालय मधुपुर 377 417
प्लस टू विद्यालय बभनगामा सारठ 238 00
रामचरण सिंह मवि बभनगामा सारठ 235 00
प्लस टू विद्यालय चितरा 178 00
श्रीमती अनारकली+2 वि पालोजोरी 355 00
उच्च विद्यालय सरसा पालोजोरी 457 00
मध्य विद्यालय सरसा 445 00
मध्य विद्यालय ऊपरबंधा पालोजोरी 265 00
प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल पालोजोरी 287 00
मध्य विद्यालय मारगोमुंडा 156 00
रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं 220 00
बालक मध्य विद्यालय करौं 170 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें