20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर विवाद में सांसद

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में विश्वविद्यालय का निर्माण कहां हो, इसको लेकर विवाद गहराने लगा है. तृणमूल कांग्रेस का एक गुट जहां बालुरघाट शहर में इसका निर्माण करवाना चाहता है वहीं, दूसरा गुट गंगारामपुर महकमा शहर में इसे बनवाना चाहता है. वहीं, इस विवाद के बीच जिले की सांसद अर्पिता घोष फंस गयी हैं. […]

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में विश्वविद्यालय का निर्माण कहां हो, इसको लेकर विवाद गहराने लगा है. तृणमूल कांग्रेस का एक गुट जहां बालुरघाट शहर में इसका निर्माण करवाना चाहता है वहीं, दूसरा गुट गंगारामपुर महकमा शहर में इसे बनवाना चाहता है. वहीं, इस विवाद के बीच जिले की सांसद अर्पिता घोष फंस गयी हैं. आरोप है कि विरोधी गुट के लोगों ने जूतों की माला पहने हुए सांसद की फ्लेक्स तस्वीर गंगारामपुर के चौक-चौराहों पर टांग दिये हैं जिससे एक नया विवाद छिड़ गया है.

उल्लेखनीय है कि बीते 21 फरवरी को दक्षिण दिनाजपुर जिले की प्रशासनिक सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर ऐलान किया था. उसके बाद से ही सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, सोशल मीडिया में इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि विश्वविद्यालय कहां बने, बालुरघाट में या गंगारामपुर में. हालांकि जूतों की माला वाले फ्लेक्स के बारे में खुद सांसद को ही इसकी जानकारी नहीं होने की बात उन्होंने बतायी है.

उल्लेखनीय है कि सीएम की घोषणा के बाद ही तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने गंगारामपुर में विवि निर्माण को लेकर जमीन की तलाश शुरु कर दी है. इससे विरोधी गुट तैश में आ गया. यह गुट बालुरघाट में ही विवि की स्थापना पर जोर दे रहा है. वहीं, सांसद अर्पिता घोष ने भी बालुरघाट में विवि की स्थापना का पक्ष लिया. इस वजह से वे विरोधी गुट का कोप-भाजन बन गयीं. गौरतलब है कि बीते बुधवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में स्पष्ट कर दिया कि विवि बालरघाट में ही बनेगा.
इसके बाद ही मामले ने तूल पकड़ लिया. गंगारामपुर में विवि स्थापना की मांग को लेकर तृणमूल के ही लोगों ने नागरिक मंच गठित कर आंदोलन शुरु कर दिया है. जानकारों का मानना है कि अशोभनीय तरीके से फ्लेक्स लगाने का काम भी इसी गुट का है. गंगारामपुर चौमाथा ट्रैफिक मोड़ पर लगे फ्लेक्स में अर्पिता घोष गो बैक, दूर हटो आदि नारे लिखे हुए हैं. वहीं, सांसद अर्पिता घोष का साफ तौर पर कहना है कि विवि कहां बनेगा यह दीदी ही तय करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें