बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में विश्वविद्यालय का निर्माण कहां हो, इसको लेकर विवाद गहराने लगा है. तृणमूल कांग्रेस का एक गुट जहां बालुरघाट शहर में इसका निर्माण करवाना चाहता है वहीं, दूसरा गुट गंगारामपुर महकमा शहर में इसे बनवाना चाहता है. वहीं, इस विवाद के बीच जिले की सांसद अर्पिता घोष फंस गयी हैं. आरोप है कि विरोधी गुट के लोगों ने जूतों की माला पहने हुए सांसद की फ्लेक्स तस्वीर गंगारामपुर के चौक-चौराहों पर टांग दिये हैं जिससे एक नया विवाद छिड़ गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते 21 फरवरी को दक्षिण दिनाजपुर जिले की प्रशासनिक सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर ऐलान किया था. उसके बाद से ही सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है. दरअसल, सोशल मीडिया में इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि विश्वविद्यालय कहां बने, बालुरघाट में या गंगारामपुर में. हालांकि जूतों की माला वाले फ्लेक्स के बारे में खुद सांसद को ही इसकी जानकारी नहीं होने की बात उन्होंने बतायी है.