कोलकाता : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राजनीतिक सौजन्य दिखाते हुए उनके आवास पर फूल, मिठाई व केक भेजे. साथ ही ट्वीटर पर श्री भट्टाचार्य को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. सीएम ने लिखा : पश्चिम बंगाल के पूर्व मख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उल्लेखनीय है कि कभी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे पूर्व मुख्यंमत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच राजनीतिक विचारों में मतभेद के बावजूद राजनीतिक शिष्टाचार की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में सुश्री बनर्जी तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के 235 विधायकों वाली सरकार को पराजित कर सत्ता में आयी थीं. उस समय राजनीतिक सौहार्द दिखाते हुए सुश्री बनर्जी के शपथ समारोह में बुद्धदेव भट्टाचार्य, विमान बसु व असीम दासगुप्ता शामिल हुए थे. सुश्री बनर्जी ने उन्हें शपथ समारोह की पहली पंक्ति में बैठाया था. उल्लेखनीय है कि इसके पहले जब श्री भट्टाचार्य गंभीर रूप से अस्वस्थ हुए थे,
तब सुश्री बनर्जी उनके पाम एवेन्यू स्थित आवास जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी साथ ही चिकित्सा बाबत हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. बुधवार को सुश्री बनर्जी को जानकारी मिली थी कि श्री भट्टाचार्य फिलहाल जिस फ्लैट में रह रहे हैं, उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय है तथा उसके बाथरूम की हालत बहुत ही खराब है. इसकी जानकारी मिलने के साथ ही सुश्री बनर्जी ने तत्काल कोलकाता नगर निगम के आयुक्त को फोन कर फ्लैट की तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया था.