22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब की बिक्री करनेवालों के खिलाफ छापेमारी, केस दर्ज

रांची : रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ और रॉक गार्डेन के पीछे अवैध शराब की बिक्री करनेवाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने वहां से शराब भी जब्त किया है. वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस अधिकारियों के […]

रांची : रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मुड़ला पहाड़ और रॉक गार्डेन के पीछे अवैध शराब की बिक्री करनेवाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने वहां से शराब भी जब्त किया है. वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छापेमारी एक अप्रैल को सबसे पहले सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में हुई. इस थाना क्षेत्र में कुछ शराब पीने वाले पकड़े भी गये थे, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पंडरा में भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की गयी. इसके बाद पुलिस की टीम ने रॉक गार्डेन के पीछे स्थित मुहल्ले में भी छापेमारी की.

पुलिस को देखते ही अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोग वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने हजारों लीटर शराब और जावा महुआ नष्ट कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस बल को रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन गिरफ्तारी की चेतावनी देने पर महिलाएं पीछे हट गयीं. सुखदेवनगर पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार मंटू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह आदित्य फ्लावर मिल का संचालक है. वह आटा चक्की दुकान की आड़ में देशी शराब बेचने का भी काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें