रांची : राजधानी में होली के दौरान पिछले दो दिनों में हुई दुर्घटना में पुंदाग और कोतवाली थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि 27 से अधिक युवक घायल हो गये. दुर्घटना की सबसे ज्यादा आठ घटनाएं कोतवाली थाना में क्षेत्र में हुई. सात घटनाओं में लोग सिर्फ घायल हुए जबकि पहाड़ी मंदिर के समीप रहनेवाले 31 वर्षीय राज सिंघानिया नामक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. राज अपने घर से होली खेलने के लिए निकला था. होली खेलने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से हरमू से किशोरगंज की आ रहा था. इसी दौरान युवक की बाइक एक पोल में टकरा गयी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के अनुसार युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी. इस बीच इलाज के लिए चिकित्सकों के नहीं होने का आरोप लगा कर युवक के परिचितों ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद था. युवक के पिता का नाम प्रदीप कुमार सिंघानिया है.
वह पेशे से व्यवसायी हैं. घटना के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर केस दर्ज किया है.