रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर रोड नंबर सात निवासी विकास कुमार, राज कुमार झा, जय किशन राय और गौरव चौधरी को प्रिंस नामक युवक ने अपने दोस्त कुंदन सोनू सहित अन्य युवकों के साथ मिल कर पीट कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार के दिन की करीब दो बजे की है. घटना को लेकर विकास कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
विकास कुमार के अनुसार उसके घर के पीछे प्रिंस नामक युवक अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. वह घरों में पत्थरबाजी करने के साथ महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था.
इसका विरोध करते हुए विकास उन्हें समझाने गया था. तब आरोपियों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुन कर जब विकास के चाचा राज कुमार झा, गौरव चौधरी व जय किशन राय वहां पहुंचे, तब उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया. घटना में राज कुमार झा का सिर फट गया है. वहीं दूसरी ओर जय किशन और गौरव चौधरी गंभीर रूप से घायल हैं.