नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के होली के मौके परअपनीनानी संग होली खेलने इटली जाने पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी ने राहुल गांधी को नानी की याद दिला दी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत बढ़िया इशारा है, कार्ति की गिरफ्तारी ने नानी याद दिला दी!’
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘मेरी नानी 93 साल की हैं. वह बहुत ही दयालु महिला हैं. इस होलीवाले वीकेंड पर मैं उन्हें सरप्राइज देने जा रहा हूं. मैं उन्हें गले लगाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई। खुशी-खुशी त्योहार मनाइये…’. मालूमहो कि राहुल की नानी इटली में रहती हैं. पिछले साल राहुल गांधी अपना 47वां जन्मदिन मनाने भी अपनी नानी के पास गये थे.