11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 10 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

हैदराबाद/रायपुर :तेलंगाना पुलिस के विशिष्ठ ग्रेहहाउंड बल के जवानों ने आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के एक शिविर पर कार्रवाई कर 10 माओवादी को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड बल के जवान पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 35 किलोमीटर अंदर तक तक गए […]

हैदराबाद/रायपुर :तेलंगाना पुलिस के विशिष्ठ ग्रेहहाउंड बल के जवानों ने आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के एक शिविर पर कार्रवाई कर 10 माओवादी को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर ग्रेहाउंड बल के जवान पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 35 किलोमीटर अंदर तक तक गए और माओवादी शिविर पर कार्रवाई शुरू की.

ग्रेहाउंड के जवानों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन उनमें कुछ वरिष्ठ माओवादी नेता भी हो सकते हैं. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.

अधिकारियों ने कहा कि यह आम चलन है कि माओवादियों के वरिष्ठ सदस्यों को अत्याधुनिक हथियार दिए जाते हैं। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पामेड़ थानाक्षेत्र के पुजारी कांकेर इलाके के निकट जंगल में ग्रेहाउंड की टीम और माओवादियों के बीच गोलीबारी ही हुई.

उन्होंने कहा कि कुल 10 माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। 10 शव बरामद किए गए हैं और कुछ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में घायल हुए एक जवान को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। अभी और ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने फोन पर बताया कि जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 10 माओवादियों को मार गिराया है. तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे मुठभेड़ हुई जिसमें 10 माओवादी मारे गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें