मुंबई : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कैरियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने मुंबई में होने वाले एक लीग मैच से भी अपना नाम वापस ले लिया है.
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने 11 से 21 मार्च तक एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने वाले टी-20 मुंबई लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. पहले खबर आयी थी कि अर्जुन इस लीग मैच में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अर्जुन ने अचानक लीग से अपना नाम वापस लेकर आयोजकों को चौंका दिया है. अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने ये फैसले अपने पिता सचिन से पूछकर लिया है. गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं.
* अर्जुन के नाम वापस लेने से आयोजक परेशान
अर्जुन तेंदुलकर के नाम वापस ले लेने से आयोजकों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मुंबई के अधिकतर खिलाड़ी अन्य प्रतियोगिताओं में व्यस्त हैं. कुछ खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाले त्रिकोणीय सीरीज में व्यस्त हैं. वैसे में अर्जुन के नाम वापस ले लेने से आयोजकों की चिंता बढ़ गयी है.
* तेंदुलकर ने टी20 मुंबई लीग को युवाओं के लिए अच्छा मंच बताया था
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आगामी टी20 मुंबई लीग की काफी जरूरत थी क्योंकि यह राज्य के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मंच होगा.
लीग के एंबेसडर तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरा मानना है कि इस तरह (टी20 लीग) की चीज की मुंबई क्रिकेट को जरूरत थी. मुंबई क्रिकेट ने हमेशा भारतीय क्रिकेट की अगुआई की है और आंकड़े इसका सबसे बड़ा सबूत है. मुझे इस लीग का हिस्सा बनने की खुशी है.
इसे भी पढ़ें…